वाशिंगटन। अमरीकी सैन्य आयोग ने कहा है कि 9/11 आतंकवादी हमलों की साजिश रचने और उसे अंजाम देने के मामलों की सुनवाई फिर से शुरू करने के लिए कोई नई तिथि तय नहीं है।
आयोग के प्रवक्ता रोनाल्ड फ्लेशविग ने सुनवाई में विलंब को लेकर पूछे जाने पर कहा कि मेरे पास अभी कोई जवाब नहीं है। न्यायाधीश ने कोई लिखित फैसला नहीं दिया। मैं सुनवाई रद्द किए जाने के आधिकारिक कारणों की जानकारी के लिए प्रयासरत हूं।
अमरीकी मीडिया की रिपोर्टोँ के मुताबिक नए सैन्य न्यायाधीश कर्नल मैथ्यू मैक्कल ने ग्वांतानामो में शुक्रवार को संबंधित मामले की सुनवाई रद्द कर दी थी। मामले से जुड़े पांच आरोपियों में किसी एक को कोविड-19 टीका नहीं लगना इसकी वजह बताई गई है।