बेंगलूरु। कर्नाटक के मुख्यमंत्री बी एस येदियुरप्पा ने नववर्ष समारोह के मौके पर कोविड-19 के परिप्रेक्ष्य में रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाए जाने की संभावनाओं को खारिज कर दिया है।
येदियुरप्पा ने शुक्रवार को यहां संवादाताओं से कहा कि राज्य सरकार के समक्ष रात्रिकालीन कर्फ्यू लगाए जाने संबंधी कोई प्रस्ताव नहीं है, जैसा कि कोविड-19 तकनीकी परामर्शदात्री समिति (टीएसी) ने नव वर्ष समारोह के दौरान संक्रमण का प्रसार रोकने के लिए अनुशंसा की है। उन्होंने कहा कि फिलहाल ऐसी कोई योजना नहीं है।
उल्लेखनीय है कि टीएसी ने गत 30 नवम्बर को सरकार को प्रस्तुत अपने परामर्श पत्र में आगामी जनवरी-फरवरी में कोरोना की दूसरी लहर फैलने की चेतावनी दी है। टीएसी ने 26 दिसम्बर से एक जनवरी तक नववर्ष समारोह पर प्रतिबंध लगाने तथा इस दौरान लोगों की भीड़ पर रोक के लिए ‘नाइट कर्फ्यू’ (20.00 बजे से 05.00 बजे तक) लगाए जाने की अनुशंसा की है।
विशेष रूप से रिजॉर्ट, होटलों समेत राजधानी बेंगलुरु के एमजी रोड और ब्रिगेड रोड जैसे भीड़भाड़ वाले स्थानों पर समारोह आयोजित किए जाने पर प्रतिबंध लगाने की मांग की गई है।