जयपुर। राजस्थान के शिक्षा राज्य मंत्री वासुदेव देवनानी ने कहा है कि शिक्षा विभाग में किसी भी प्रकार के पदों को कम नहीं किया जाएगा।
देवनानी ने बताया कि पद पुनर्गठन में संयुक्त निदेशक के 18, उप निदेशक के 52 तथा जिला शिक्षा अधिकारी के 463 पद स्वीकृत किए गए हैं। उन्होंने अधिकारियों को विभागीय पदों की समीक्षा कर कर्मचारियों के आवश्यक पदों की स्वीकृति वित विभाग से प्राप्त किए जाने के सबंध में भी निर्देश दिए।
उन्होंने राज्य सरकार को कर्मचारी हितों के लिए प्रतिबद्ध बताते हुए कहा कि कर्मचारियों की सेवा संबंधित समस्याओं के निराकरण के लिए अधिकारियों को प्रभावी कदम उठाए जाने के निर्देश दिए गए।
उन्होंने बताया कि प्रदेश में निजी की बजाय राजकीय विद्यालयों में अपने बच्चों को पढ़ाने के लिए अभिभावकों का रूझान तेजी से बढ़ा है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के लिए किए गए प्रयासों का ही यह परिणाम कि इस बार नामांकन में प्रारंभिक शिक्षा में दो प्रतिशत तथा माध्यमिक शिक्षा में सात प्रतिशत से अधिक की वृद्धि हुई है।
उन्होंने कहा कि शाला दर्शन और शाला दर्पण पोर्टल पर अभी तक 80 लाख के करीब नामांकन दर्ज किया जा चुका है और यह निरंतर जारी है।
देवनानी ने कहा कि प्रत्येक ब्लॉक पर तथा एडीपीसी एसएसए कार्यालय में पदस्थापित आरपी जो वरिष्ठ अध्यापक है उन्हें काउंसलिंग के जरिए पदस्थापित किया जाएगा।
उन्होंने बताया कि शिक्षक दिवस पर आगामी पांच सितम्बर को वृहद स्तर पर सम्मान समारोह का आयोजन किए जाने के लिए भी तैयारियां अभी से किए जाने की हिदायत दी गई हैैं।