बोलपुर। केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने रविवार को पश्चिम बंगाल में राष्ट्रपति शासन लगाए जाने संभावना को खारिज करते हुए कहा मैं चाहता हूं कि ममता सरकार अपना कार्यकाल पूरा करे और आगामी विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें हटाए।
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के बयान कि केंद्र उनकी सरकार को गिरा सकता है पर पूछे गए सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि बनर्जी इस तरह से बयान से जनता के बीच प्रसिद्ध होना तथा लोगों की सहानुभूति हासिल करना चाहती हैं।
शाह ने आज यहां पत्रकारों को संबोधित करते कहा कि तृणमूल के शासनकाल में विरोधी आतंकित हैं। राज्य में राजनीतिक हिंसा चरम पर है ममता शासनकाल में करीब 300 भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं की हत्या हो चुकी है।
उन्होंने भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा पर गत सप्ताह हुए हमले का उल्लेख करते कहा कि लोकतंत्र में सभी को अपनी बात कहने का अधिकार है। उन्होंने कहा कि मैं तृणमूल के सभी नेताओं से कहना चाहता हूं कि वे इस गलतफहमी न रहे कि भाजपा इस तरह के हमलों से रुक जाएगी। हम पश्चिम बंगाल में अपना आधार स्थापित करने के लिए काम करेंगे।श्
उन्होंने कहा कि पश्चिम बंगाल विकास के हर पैमाने पर निचले पायदान पर पहुंच गया है और पिछले एक दशक में राजनीतिक हत्याओं, जबरन वसूली, भाई.भतीजावाद और भ्रष्टाचार जैसे गलत कामों में फंस गया है।श्
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रशासन का राजनीतिकरण किया गया है और भ्रष्टाचार को संस्थागत बनाया गया है क्योंकि ममता बनर्जी सरकार सिर्फ अपने भतीजे को मुख्यमंत्री बनाने के लिए केवल 10 करोड़ की आबादी को वंचित कर रही है।
उन्होंने आरोप लगाया कि तृणमूल सरकार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के डर से गरीबी उन्मूलन को लेकर शुरू की गई केंद्रीय योजनाओं को अवरुद्ध कर रही है तथा संघीय ढांचे के सभी मानदंडों का उल्लंघन का उल्लंघन कर रही है।
आईपीएस अधिकारियों के तबादले से संबंधित सवाल के जवाब में शाह ने कहा कि तीनों अधिकारियों का तबादला केन्द्रीय कानून के अनुसार किया गया है इसमें कोई उल्लंघन नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि बंगाल के लोग राजनीतिक हिंसा, भ्रष्टाचार, फिरौती और बांग्लादेशी घुसपैठ से मुक्ति चाहते हैं।
बोलपुर में एक किलोमीटर लंबे रोड शो में अमित शाह ने कहा कि मैंने कई रोड शो किए हैं, लेकिन पूरी जिंदगी में इस तरह का रोड शो नहीं देखा है। यह प्रधानमंत्री मोदी की ओर बंगाल के लोगों का प्यार और ममता दीदी के प्रति गुस्से को दिखाता है।श्
उन्होंने ममता बनर्जी द्वारा भाजपा नेताओं को बाहरी कहने पर मीडिया सम्मेलन में बैठे दिलीप घोष, मुकुल रॉय और स्वपन दासगुप्ता की ओर इशारा करते हुए सवाल किया वे कहां से आए हैं। उन्होंने लोगों से भाजपा को पांच साल शासन का अवसर देने का आह्वान किया और आश्वासन दिया कि राज्य सोनार बांग्ला में बदल जाएगा।
शाह बीरभूम जिला स्थित शांतिनिकेतन पहुंचे। यहां उन्होंने रविंद्रनाथ टैगोर को श्रद्धांजलि अर्पित की और उनसे जुड़ी चीजों का देखा। उन्होंने कहा कि टैगोर दो महान नेताओं महात्मा गांधी और नेताजी सुभाष चंद्र बोस के लिए भी प्ररेणा स्रोत थे।