सबगुरु न्यूज-सिरोही। यहां आप का मतलब आम आदमी पार्टी से नहीं लगाएं। यहां आप का मतलब है स्वयं के भरोसे। चुनाव प्रचार समाप्ति के चार दिन शेष रहते हुए जो समाचार हैं उससे यही प्रतीत हो रहा है कि कांग्रेस प्रदेश हाईकमान ने सिरोही जिले की तीनों विधानसभाओं के प्रत्याशियों को खुदके भरोसे छोड़ दिया है।
इसके पीछे दो कारण हो सकते हैं। एक तो ये कि हाईकमान इस मुगालते में हो कि वसुंधरा राजे की एंटीइंकम्बेंसी है और तीनों सीटें आसानी से निकल जाएगी या फिर ये कि तीनों मजबूत केंडीडेट हैं उन्हें प्रदेश स्तरीय किसी नेता की सभा की जरूरत नहीं है। जिले की तीनों विधानसभा सीटों पर भाजपा प्रत्यशियों के पक्ष में स्टार प्रचारकों की रैली हो चुकी हैं। लेकिन, कांग्रेस के तीनों प्रत्याशियों के पक्ष में अब तक कोई स्टार प्रचारक जिले में नहीं आया है।
-सिर्फ चार दिन शेष
राजस्थान में 7 दिसम्बर को मतदान है। ऐसे में 5 दिसम्बर की शाम को चुनाव प्रचार बंद हो जाएगा। एक दिसम्बर निकल गई। अब सिर्फ चार दिन शेष हैं, लेकिन अब तक जिले में कांग्रेस के किसी स्टार प्रचारक के आने की कोई सूचना सामने नहीं आई है।
लम्बे अर्से से इस बात की अटकलें लगाई जा रही है कि 4 दिसम्बर को अशोक गहलोत के आने की संभावना है। वैसे एक अटकल यह भी लगाई जा रही है कि सिरोही में संयम लोढ़ा का टिकिट कटने से उपजे रोष से जिले में कांग्रेस के स्टार प्रचारकों के संभावित विरोध को देखते हुए भी इस कार्यक्रम में देरी या टालने की कोशिश की जा रही है।
-आसपास के जिलों में आए
सिरोही से सटे जालोर और पाली जिलों में कांग्रेस के स्टार प्रचारक पहुंच चुके हैं, लेकिन सिरोही जिले में अभी तक कोई नेता नहीं आया। 26 नवम्बर को जालोर में राहुल गांधी की सभा हुई थी, इसमें अशोक गहलोत और सचिन पायलट दोनों ही शामिल थे। वहीं अशोक गहलोत सुमेरपुर आकर चले गए, लेकिन सुमेरपुर से पाच किलामीटर पर सटे सिरोही जिले की शिवगंज तहसील में अब तक नहीं पहुंचे।