नई दिल्ली। राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के प्रमुख शरद पवार ने अपने भतीजे अजीत पवार के भारतीय जनता पार्टी-राकांपा गठबंधन के एक स्थिर सरकार देने वाले बयान का खंडन करते हुए रविवार को कहा कि महाराष्ट्र में भाजपा के साथ गठबंधन का सवाल ही नहीं उठता।
शरद पवार ने माइक्रो-ब्लॉगिंग साइट ट्विटर पर कहा कि भाजपा के साथ गठबंधन करने का कोई सवाल ही नहीं है। राकांपा ने सर्वसम्मति से सरकार बनाने के लिए शिवसेना और कांग्रेस के साथ गठबंधन करने का फैसला किया है। अजीत पवार का बयान गलत और भ्रामक है और इससे लोगों में भ्रम और गलत धारणा पैदा होगी।
इस बीच, अजीत पवार ने कहा कि वह राकांपा में थे और हमेशा पार्टी के साथ रहेंगे। उन्हाेंने ट्वीट कर कहा कि मैं राकांपा में हूं और हमेशा राकांपा में ही रहूंगा और शरद पवार साहेब हमारे नेता हैं। हमारा भाजपा-राकांपा गठबंधन अगले पांच वर्षों के लिए महाराष्ट्र में एक स्थिर सरकार प्रदान करेगा, जो राज्य और इसके लोगों के कल्याण के लिए ईमानदारी से काम करेगी।