Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
CWG 2018 : उद्घाटन समारोह में साड़ी नहीं पहनेंगी भारतीय एथलीट - Sabguru News
होम Breaking CWG 2018 : उद्घाटन समारोह में साड़ी नहीं पहनेंगी भारतीय एथलीट

CWG 2018 : उद्घाटन समारोह में साड़ी नहीं पहनेंगी भारतीय एथलीट

0
CWG 2018 : उद्घाटन समारोह में साड़ी नहीं पहनेंगी भारतीय एथलीट
No sari: India women athletes to wear trousers and blazer at CWG 2018 opening ceremony
No sari: India women athletes to wear trousers and blazer at CWG 2018 opening ceremony
No sari: India women athletes to wear trousers and blazer at CWG 2018 opening ceremony

नई दिल्ली। भारतीय ओलम्पिक संघ तथा अन्य हितधारकों के साथ चर्चा के बाद एथलीट आयोग ने मंगलवार को यह जानकारी दी कि अब भारतीय महिला एथलीट किसी भी अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट के उद्घाटन समारोह में साड़ी नहीं पहनेंगी। एक प्रेस विज्ञप्ति के जरिए आईओए एथलीट आयोग के चेयरमैन मालव श्रौफ ने इसकी जानकारी दी।

आईओए ने हितधारकों और एथलीट प्रतिनिधियों के साथ मिलकर भारतीय महिला एथलीटों के लिए अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंट उद्घाटन समारोह के परिधान को बदलने का फैसला किया। इसके तहत अब महिला एथलीटों को साड़ी और ब्लेजर के बजाए ब्लेजर और ट्राउजर्स में देखा जाएगा।

इसका साफ मतलब यह है कि अप्रेल में आस्ट्रेलिया के गोल कोस्ट में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों के उद्घाटन समारोह में भारतीट महिला एथलीट इस नए परिधान में नजर आएंगी।

आईओए ने अपने एक बयान में कहा कि एथलीटों के लिए यह परिधान अधिक सहज और सही है। इस फैसले के लिए एथलीट आयोग ने आईओए का शुक्रिया अदा किया है।