जयपुर। राजस्थान के परिवहन मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास सहित परिवहन विभाग, रोडवेज और सैनिक कल्याण विभाग के लगभग 25 हजार कर्मचारी नो व्हीकल डे के अवसर पर आज पैदल, साईकिल और सार्वजनिक परिवहन से कार्यालय पहुंचे।
खाचरिचास नो व्हीकल डे के तहत साईकिल से सचिवालय गये। उन्होंने इस अवसर पर कहा कि राजस्थान रोडवेज, सैनिक कल्याण विभाग और परिवहन विभाग के लगभग 25 हजार कर्मचारी अपने ऑफिसों में पैदल साईकिल से या सार्वजनिक परिवहन से कार्यालयों में पहुंचे।
उन्होंने कहा कि देश में ये बड़ा उदाहरण है-प्रदूषण को खत्म करने या जाम की समस्या के समाधान के लिये, सरकारी धन और स्वयं की बचत सहित देश के लिये हम अपना योगदान दे सकते हैं तथा शारीरिक रूप से भी व्यक्ति अपनी स्वयं की सहायता कर सकता है।
खाचरियावास ने कहा कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत से बात करके नो व्हीकल डे को सभी विभागों में लागू कराया जाएगा। उन्होंने कहा कि महीने की एक तारीख को सभी विभागों में नो व्हीकल डे लागू करने हेतू सभी मंत्रीयों को पत्र लिखा है, कई मंत्रियों ने इसे लागू करने की अनुशंषा भी की है।