Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Nobel laureate economist abhijit banerjee met pm modi - Sabguru News
होम Breaking PM मोदी से मिले नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

PM मोदी से मिले नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी, कई मुद्दों पर हुई चर्चा

0
PM मोदी से मिले नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी, कई मुद्दों पर हुई चर्चा
nobel-laureate-economist-abhijit-banerjee-met-pm-modi
nobel-laureate-economist-abhijit-banerjee-met-pm-modi
nobel-laureate-economist-abhijit-banerjee-met-pm-modi

नई दिल्ली। अर्थशास्त्र के नोबेल पुरस्कार विजेता अभिजीत बनर्जी ने मंगलवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की।मोदी ने बनर्जी से मुलाकात के संबंध में ट्वीट कर जानकारी दी। उन्होंने लिखा, “बनर्जी के साथ मुलाकात शानदार रही। मानव के सशक्तिकरण के प्रति उनका जुनून स्पष्ट झलकता है।”

प्रधानमंत्री ने आगे लिखा, “ मुलाकात के दौरान दोनों के बीच विभिन्न विषयों पर अच्छी और व्यापक बातचीत हुई । देश को उनकी उपलब्धियों पर गर्व है। भविष्य के उनके प्रयासों के लिए उन्हें शुभकामनाएं।”

वहीं पीएम मोदी से मुलाकात के बाद अर्थशास्त्री अभिजीत बनर्जी ने कहा कि यह एक अच्छा अनुभव था। पीएम मोदी ने उन्हें पर्याप्त समय दिया और कई मुद्दों पर चर्चा हुई। बनर्जी ने कहा कि पीएम मोदी ने उन्हें बड़ी खूबसूरती से रिफॉर्म के पीछे छुपी हुई सोच को समझाया और उन्हें बताया कि पीएम ने इस रिफॉर्म का स्ट्रक्चर कैसे तैयार किया था। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी जमीनी हालात सुधारने के लिए प्रशासनिक रिफॉर्म कर रहे हैं।

आपको जानकारी में बता दें, अभिजीत बनर्जी ने कांग्रेस पार्टी की न्‍याय योजना या न्‍यूनतम आय योजना तैयार करने में सहायता की थी, जिसके तहत सबसे ज्‍यादा गरीब 20 फीसदी परिवारों को साल में 72000 रुपये की सहायता देने का वादा किया था। इस साल हुए लोकसभा चुनाव में कांग्रेस की घोषणापत्र में ‘न्‍याय योजना’ को प्रमुखता दी गई। हालांकि चुनावों में कांग्रेस को हार का सामना करना पड़ा।