Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Nokia 106 lonches Superb battery life with confidence - पेश है नोकिया 106 शानदार बैटरी लाईफ भरोसे एवं सहजता के साथ - Sabguru News
होम Business पेश है नोकिया 106 शानदार बैटरी लाईफ भरोसे एवं सहजता के साथ

पेश है नोकिया 106 शानदार बैटरी लाईफ भरोसे एवं सहजता के साथ

0
पेश है नोकिया 106 शानदार बैटरी लाईफ भरोसे एवं सहजता के साथ
Nokia 106 lonches Superb battery life with confidence
Nokia 106 lonches Superb battery life with confidence
Nokia 106 lonches Superb battery life with confidence

नई दिल्ली । होम ऑफ नोकिया फोंस, एचएमडी ग्लोबल ने आज भारत में अपने फीचर फोन पोर्टफोलियो में नोकिया 106 को शामिल करने की घोषणा की। शानदार बैटरी लाईफ, सहजता एवं किफायती मूल्य में उपलब्ध यह फोन नोकिया फोन से अपेक्षित भरोसा एवं विश्वसनीयता प्रदान करता है।

एचएमडी ग्लोबल के वाईस प्रेसिडेंट एवं कंट्री हेड – इंडिया, अजय मेहता ने कहाः ‘‘भारत एक महत्वपूर्ण फीचर फोन बाजार है। यहां पर ग्राहक लंबी बैटरी लाईफ, इस्तेमाल में आसान इंटरफेस, तथा लंबे समय तक टिकाऊ रहने वाला उत्पाद चाहते हैं, जो उन्हें नोकिया प्रदान करता है। नोकिया फोन में ये सभी गुण हैं और हमें अपने फीचर फोन पोर्टफोलियो में नोकिया 106 पेश करने की बहुत खुशी है। हमें उम्मीद है कि हम यहां पर लाखों ग्राहकों को कनेक्टिविटी प्रदान करते रहेंगे।’’

नोकिया 106:
नोकिया 106 में शानदार बैटरी लाईफ है, जिसकी वजह से आप इसे एक बार चार्ज करके सूर्योदय से सूर्यास्त तक बात कर सकते हैं। इसमें 15.7 घंटों का टॉक टाईम और 21 दिनों तक का स्टैंडबाय टाईम है। आप नोकिया 106 को चार्ज करने के लिए माईक्रो-यूएसबी चार्जर का उपयोग भी कर सकते हैं।

नोकिया 106 मजबूत पॉलीकार्बोनेट बॉडी में शानदार नोकिया फीचर फोन डिज़ाईन पेश करता है। इसकी अंर्तनिहित कलरिंग इसकी पूरी सामग्री में बहती है, जिसके कारण इसमें लगने वाले स्क्रैच आसानी से दिखाई नहीं देते। अपने कॉन्टूर्ड डिज़ाईन के चलते नोकिया 106 आपके हाथ में बिल्कुल फिट हो जाता है। की-मैट पर हर बटन के बीच स्पेसिंग बहुत सोच समझकर दी गई है, ताकि इस पर अंधेरे में भी डायल और टेक्स्ट किया जा सके।

दैनिक जरूरतों के सभी गुणों के साथ नोकिया 106 में क्लासिक स्नेक ज़ेंजिया गेम है और यह 2000 कॉन्टैक्ट्स स्टोर करने के स्पेस के साथ आपकी पूरी एड्रेस बुक को स्टोर कर सकता है। इसमें एलईडी टॉर्च, आपका पसंदीदा रेडियो स्टेशन सुनने के लिए एफएम रेडियो तथा 500 संदेशों को स्टोर करने की सामर्थ्य है।

कीमत व उपलब्धता
नोकिया 106 भारत में डार्क ग्रे कलर में 1299 रु. में देश के सभी मोबाईल रिटेल स्टोरों और नोकिया.कॉम/फोंस पर उपलब्ध है।

नोकिया 106
एसपू, फिनलैंड स्थित, एचएमडी ग्लोबल ओवाई नोकिया फोंस और टेबलेट्स का नया घर है। एचएमडी स्मार्टफोंस एवं फीचर फोंस की व्यापक श्रृंखला डिज़ाईन करके मार्केट करता है, जो विभिन्न कीमतों और विभिन्न ग्राहकों पर केंद्रित हैं। इनोवेशन एवं क्वालिटी के प्रति प्रतिबद्धता के साथ, एचएमडी ग्लोबल ओवाई फोन और टेबलेट्स के नोकिया ब्रांड का एक्सक्लुसिव लाईसेंसी है। नोकिया, नोकिया कॉर्पोरेशन का रजिस्टर्ड ट्रेडमार्क है।