Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Nokia 110 2019 feature phone launched in india - Sabguru News
होम Business लौट आया Nokia का ये छोटा और जबरदस्त फोन, जानें

लौट आया Nokia का ये छोटा और जबरदस्त फोन, जानें

0
लौट आया Nokia का ये छोटा और जबरदस्त फोन, जानें
nokia-110-2019-feature-phone-launched-in-india
nokia-110-2019-feature-phone-launched-in-india
nokia-110-2019-feature-phone-launched-in-india

भारत में एक समय Nokia के छोटे फोन बाजार में जमकर धूम मचाते थे, लेकिन समय के साथ फोन बड़े होने के साथ स्मार्ट भी होते गए जिसके चलते छोटे फोन खत्म होना शुरू हो गए। लेकिन नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी HMD Global ने Nokia 110 (2019) को फिर से भारत में पेश कर दिया है।

कंपनी ने इस बार फोन को जबरदस्त फीचर्स के साथ उतारा है। Nokia 110 (2019) दो महीने पहले भारत में लॉन्च हुए Nokia 105 का अपग्रेड है। नोकिया 110 (2019) को एक एंटरटेंमेंट डिवाइस के रूप में उतारा गया है, इस डिवाइस में आप पहले से स्टोर MP3s को प्ले कर सकेंगे, साथ ही FM रेडियो सुन सकते हैं।

Nokia 110 (2019) price in India
इसकी भारत में कीमत 1,599 रुपये तय की गई है। नोकिया फीचर फोन के तीन कलर ब्लैक, ओसियन ब्लू और पिंक वेरिएंट हैं। फोन की 18 अक्टूबर से रिटेल स्टोर और Nokia की आधिकारिक साइट पर इसकी बिक्री शुरू हो जाएगी।

Nokia 110 (2019) specifications
यह फोन Nokia Series 30+ सॉफ्टवेयर पर चलता है और इसमें 1.77 इंच का QVGA डिस्प्ले (120×160 पिक्सल) है। फोन में एसपीआरडी 6531E प्रोसेसर के साथ 4MB रैम और 4MB इंटरनल स्टोरेज है। माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को 32GB तक बढ़ाया जा सकता है। आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि ये डुअल-सिम डिवाइस है और इसमें दो मिनी-सिम स्लॉट हैं।

Nokia के इस फोन में 800 mAh की बैटरी दी गई है। यही नहीं नोकिया 110 (2019) में Snake game के अलावा Ninja Up, Airstrike, Penalty Cup और Doodle Jump जैसी चार ट्राई-एंड-बॉय गेम्स मिलेंगे। कनेक्टिविटी के लिए माइक्रो-यूएसबी पोर्ट, 3.5 मिलीमीटर ऑडियो जैक और 4G सपोर्ट दिया गया।