टेक डेस्क। HMD Global ने अपने बजट स्मार्टफोन Nokia 2.3 को लॉन्च कर दिया है। कंपनी ने इसे गूगल असिस्टेंट बटन और दो रियर कैमरों के अलावा अन्य फीचर्स के साथ पेश किया है। तो चलिए जानें जबरदस्त फीचर्स –
Nokia 2.3 price
इस नए नोकिया 2.3 के 2 जीबी रैम की कीमत 109 यूरो (लगभग 8,600 रुपये) रखी गई है। कंपनी ने इस बजट स्मार्टफोन को तीन कलर चारकोल, सेयान ग्रीन और सैंड में पेश किया है।
Nokia 2.3 specifications, Features
डुअल-सिम (नैनो) वाला नोकिया 2.3 में 6.2 इंच का एचडी+ (720×1520 पिक्सल) इन-सेल डिस्प्ले है। यह स्मार्टफोन एंड्रॉयड 9.0 पाई पर काम करता है। स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए क्वाड-कोर मीडियाटेक हीलियो ए22 प्रोसेसर दिया गया है।
इस फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा सेटअप है, इसमें 13 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा सेंसर, अपर्चर एफ/2.2 और 2 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर दिया गया है। साथ में एलईडी फ्लैश मॉड्यूल भी मौजूद है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए Nokia 2.3 में 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी के लिए 4G एलटीई, वाई-फाई 802.11 बी/ जी/एन, ब्लूटूथ वर्जन 5.0, जीपीएस/ ए-जीपीएस, माइक्रो-यूएसबी (v2.0) और 3.5 मिलीमीटर हेडफोन जैक शामिल है। स्मार्टफोन में जान फूंकने के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।