Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
nokia ने लॉन्च किये तीन स्मार्टफोन, जानिए क्या इनके फीचर्स
होम Business nokia ने लॉन्च किये तीन स्मार्टफोन, जानिए क्या इनके फीचर्स

nokia ने लॉन्च किये तीन स्मार्टफोन, जानिए क्या इनके फीचर्स

0
nokia ने लॉन्च किये तीन स्मार्टफोन, जानिए क्या इनके फीचर्स

नोकिया मोबाइल की मालिक कहलाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने कुछ समय पहले ही यह जानकारी दी थी कि 29 मई को एक इवेंट करने वाली है। हालांकि लोगों को उम्मीद ​थी कि इस दिन नोकिया द्वारा एक्स सीरीज के फोन को लॉन्च किया जाएगा लेकिन कंपनी ने तीन अलग डिवाइस को पस्तुत किया जो काम बजट के हैं। कंपनी ने पिछले साल लॉन्च नोकिया 2, नोकिया 3 औन नोकिया 5 का अपग्रेड संस्करण पस्तुत किया है जिसे नोकिया 2.1, नोकिया 3.1 और नोकिया 5.1 का नाम दिया गया है। कंपनी का दावा है कि ये फोन पुराने मॉडल्स की अपेक्षा 50 फीसदी तेज हैं।

nokia 2.1, nokia 3.1, nokia 5.1 के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

nokia 2.1 की बात करे तो 

1.इस फोन में 5.5—इंच की स्क्रीन दी गई है और यह फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 425 चिपसेट पर कार्य करता है।

2.फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।

3.यह सबसे लेटेस्ट एंडरॉयड पर चलता है। नोकिया 2.1 एंडरॉयड ओरियो पर कार्य करता है और इसे आगे भी अपडेट मिलेंगे।

4.नोकिया 2.1 में 8—मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है जबकि सेल्फी कैमरा 5—मेगापिक्सल का है।

5.पावर बैकअप के लिए 4,000 एमएएच की बड़ी बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि यह फोन दो दिन का बैटरी बैकअप देने में सक्षम है।

nokia 3.1 की बात करे तो 

1.इस फोन में आपको थोड़ी छोटी स्क्रीन मिलेगी। कंपनी ने इसे 5.2—इंच की स्क्रीन के साथ पेश किया है।

2.कंपनी ने इसे बेज़ल लेस डिसप्ले दिया गया है। कंपनी ने इसे 18:9 आसपेक्ट रेशियो वाले स्क्रीन के साथ पेश किया है।

3.इसके साथ ही इमसें 2.5डी कर्व्ड ग्लास का उपयोग किया गया है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास प्रोटेक्टेड है।

4.नोकिया 3.1 को मीडियाटेकट 6750 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 2जीबी रैम के साथ 16जीबी की इंटरनल मैमोरी है। वहीं इसका एक संस्करण 3जीबी रैम और 32जीबी मैमोरी में भी है।

5.यह फोन एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 8.0 ओरियो पर रन करता है और फोन में 2,990 एमएएच की बैटरी दी गई है।

nokia 5.1 की बात करे तो 

1.इस फोन को मैटल यूनिबॉडी डिजाइन में पेश किया गया है। कंपनी ने एल्यूमिनियम 6000 सीरीज का उपयोग किया है जो बेहतर बिल्ट क्वालिटी के लिए जाना जाता है।

2.फोन में 5.5—इंच की आईपीएस डिसप्ले है और कंपनी ने इसे 18:9 आसपेक्ट रेशियो वाली स्क्रीन दी गई है जो कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है।

3.यह फोन मीडियाटेक एमटी6755एस चिपसेट पर कार्य करता है और फोन में 2गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है।

4.फोटोग्राफी के लिए नोकिया 5.1 में 16—मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसी के साथ 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है।

5.एंडरॉयड ओरियो पर कार्य करता है और फोन में 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।