दिल्ली । होम ऑफ नोकिया फोंस, एचएमडी ग्लोबल ने आज घोषणा की कि यह अपने फैंस के लिए लोकप्रिय नोकिया 5.1 प्लस के उच्च वैरिएंट लेकर आया है। यह स्मार्टफोन अब 6जीबी/64जीबी और 4जीबी/64जीबी के उच्च मैमोरी वैरिएंट में उपलब्ध होगा।
अजय मेहता, वाईस प्रेसिडेंट एवं कंट्री हेड, एचएमडी ग्लोबल ने कहा, ‘‘नोकिया 5.1 को प्रशंसकों ने काफी पसंद किया, इसे विविध चैनलों पर काफी ऊँची रेटिंग मिली है। हमें प्रशंसकों से भी काफी प्यार मिल रहा है, इसीलिए हम इस स्मार्टफोन के नए और उच्च मैमोरी वैरिएंट्स की घोषणा कर रहे हैं। मुझे विश्वास कि गेमर्स को यह स्मार्टफोन और भी ज्यादा पसंद आएगा।’’
नोकिया 5.1 में आधुनिक लुक्स के साथ ऑल-स्क्रीन डिज़ाईन, विशेषज्ञ क्राफ्ट्समैनशिप एवं सुगम परफॉर्मेंस की खूबी है, जिसकी अपेक्षा नोकिया स्मार्टफोन से की जाती है। इसके अलावा इसमें शक्तिशाली अतिरिक्त मैमोरी है। यह फोन एन्ड्रॉयड वन परिवार का हिस्सा है और शानदार परफॉर्मेंस के साथ स्मार्ट एआई इमेजिंग फीचर्स हैं, जो प्रीमियम स्मार्टफोंस में पाए जाते हैं। नोकिया 5.1 प्लस एडवांस्ड मीडिया टेक हीलियो पी60 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर द्वारा पॉवर्ड है, जो काफी उच्च स्मार्टफोन में पाया जाता है।
नोकिया 5.1 को हाल ही में एन्ड्रॉयड के लेटेस्ट ऑपरेटिंग सिस्टम, एन्ड्रॉयड 9 पाई का अपडेट मिला है, जिसके बाद इसमें गूगल की सभी नई विशेषताएं जैसे ऐप एक्शंस और डिजिटल वेलबींग मिल गई हैं। एन्ड्रॉयड 9 पाई का अपडेट मिलने के बाद नोकिया स्मार्टफोन समय के साथ बेहतर होते जाएंगे। इसमें समझदार एआई है, जो यूज़र की आदत को समझकर सबसे प्रभावशाली अनुभव सुनिश्चित करता है।
उपलब्धता:
नया नोकिया 5.1 प्लस 7 फरवरी, 2019 से नोकिया.कॉम/फोंस पर मिलेगा। 12 फरवरी, 2019 से यह भारत के सर्वोच्च मोबाईल रिटेल आउटलेट्स पर तीन रंगों- ग्लॉस ब्लैक, ग्लॉस व्हाईट एवं ग्लॉस मिडनाईट ब्लू में मिलेगा।
नोकिया 5.1 प्लस 6जीबी/64जीबी के मैमोरी वैरिएंट में 16,499 रु. और 4जीबी/64जीबी के मैमोरी वैरिएंट में 14,499 रु. में उपलब्ध है।
ऑफरः
एयरटेल के ग्राहकों को 199 रु., 249 रु. और 448 रु. के प्लांस पर 2,000 रु. का इंस्टैंट कैशबैक और 12 महीनों के लिए 240 जीबी डेटा का लाभ मिलेगा।