पिछले साल अगस्त में नोकिया ने 6.1 प्लस मॉडल को भारत में पेश किया था। उस वक्त यह फोन सिर्फ ऑनलाइन स्टोर फ्लिपकार्ट पर उपलब्ध था। परंतु नोकिया के इस फोन को आप ऑफलाइन स्टोर से भी खरीद सकते हैं। आज से यह फोन भारत में ऑफलाइन स्टोर पर आ गया है जहां इसकी कीमत 15,499 रुपये है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई भी जानकारी नहीं दी है कि 91मोबाइल्स को ऑफलाइन रिटेल स्टोर से यह खबर मिली है।
nokia 6 1 के फीचर्स
1.इसमें 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.8-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले है।
2.कंपनी ने इसे 1080 × 2280 पिक्सल रेज्ल्यूशन के साथ पेश किया है। स्क्रीन के उपर में आपको नॉच देखने को मिलेगा जिस पर कैमरा और सेंसर्स उपलब्ध है।
3.नोकिया का यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो के साथ स्टॉक एंडरॉयड पर पेश किया गया है।
4.नोकिया 6.1 प्लस क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर रन करता है और फोन में आपको 2.0 गगीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा।
5.भारत में यह फोन 4जीबी रैम और 64जीबी मैमोरी वेरिएंट को ही पेश किया है।
6.यह कैमरा सेटअप 16-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है जो बैक पैनल के बीच में वर्टिकल शेप में दिए गए हैं।
7.सेल्फी के लिए नोकिया 6.1 प्लस में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
8.नोकिया 6.1 प्लस में 4जी वोएलटीई व बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही फोन में 3,060एमएएच की बैटरी दी गई है।