मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में पांच फोन लॉन्च करने के साथ ही नोकिया ब्रांड के फोन बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने पिछले नोकिया 6.1 प्लस स्मार्टफोन के पावरफुल वेरिएंट को लॉन्च किया है। इस डिवाइस को सबसे पहले कंपनी ने पिछले साल अगस्त में भारतीय बाजार में लॉन्च किया था। गौरतलब है कि पिछले साल नोकिया 6.1 प्लस स्मार्टफोन का केवल 4 जीबी रैम वेरिएंट ही उतारा गया था। लेकिन अब इस स्मार्टफोन के 6 जीबी रैम वेरिएंट को भी भारत में लॉन्च कर दिया गया है।
नोकिया 6.1 प्लस के स्पेसिफिकेशन
1.इसमें 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.8-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले है।
2.कंपनी ने इसे 1080 × 2280 पिक्सल रेज्ल्यूशन के साथ पेश किया है।
3.नोकिया 6.1 प्लस को 2.5डी गोरिल्ला ग्लास 3 का प्रोटेक्शन दिया है।
4.नोकिया का यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो के साथ स्टॉक एंडरॉयड पर पेश किया गया है।
5.नोकिया 6.1 प्लस क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर रन करता है और फोन में आपको 2.0 गगीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर मिलेगा।
6.बैक पैनल पर कैमरा सेटअप 16-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है जो बैक पैनल के बीच में वर्टिकल शेप में दिए गए हैं।
7.सेल्फी के लिए नोकिया 6.1 प्लस में 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
8.नोकिया 6.1 प्लस में 4जी वोएलटीई व बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही फोन में 3,060एमएएच की बैटरी दी गई है।