कपंनी 21 अगस्त को भारत में एक ईवेंट का आयोजन करने जा रही है और इस ईवेंट में कंपनी नया स्मार्टफोन लॉन्च करेगी। नोकिया ब्रांड का मालिकाना हक रखने वाली एचएमडी ग्लोबल ने हालांकि यह नहीं बताया है कि 21 अगस्त को कौन सा फोन कंपनी लॉन्च करने वाली है। लेकिन इस बात के प्रबल आसार हैं कि 21 अगस्त को कंपनी द्वारा नोकिया का पहला नॉच डिसप्ले वाला स्मार्टफोन नोकिया 6.1 प्लस ही लॉन्च किया जाएगा।
nokia 6 1 plus के फीचर्स
1.इसे 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.8-इंच की फुलएचडी+ डिसप्ले पर पेश किया गया है।
2.यह डिसप्ले 1080 × 2280 पिक्सल रेज्ल्यूशन सपोर्ट करती है जिसके उपरी हिस्से में नॉच मौजूद है।
3.नोकिया 6.1 प्लस को 2.5डी गोरिल्ला ग्लास 3 से प्रोटेक्ट किया गया है।
4.यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो के साथ स्टॉक एंडरॉयड पर पेश किया गया है जो एंडरॉयड पी के रोल आउट होते ही उसपर अपडेट हो जाएगा।
5.यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर रन करता है।
6.फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ 16-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है।
7.सेल्फी के लिए 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।
8.फोन में 4जी वोएलटीई व बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही फोन में 3,060एमएएच की बैटरी दी गई है।
9.इसकी कीमत क्या होगी इसके लिए 21 अगस्त का इंतजार करना होगा।