दिग्गज मोबाइल निर्माता कंपनी Nokia ने 6.2 को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। नोकिया ब्रांड के इस मिड-रेंज स्मार्टफोन को एचमडी ग्लोबल द्वारा बीते महीने आयोजित आईएफए टेक शो में पेश किया गया था। तो चलिए जाने खास बातें –
Nokia 6.2 price in India
नोकिया 6.2 की कीमत 15,999 रुपये रखी गई है। यह कीमत फोन के 4GB रैम और 64GB स्टोरेज वेरिएंट की है। फोन की सेल अमेज़न इंडिया पर शुरू हो गई है। फोन को सेरामिक ब्लैक रंग में उपलब्ध कराया गया है।
Nokia 6.2 specifications
इसमें 6.3 इंच का फुल-HD+ डिस्प्ले, एचडीआर10 सपोर्ट के साथ है। स्क्रीन पर गोरिल्ला ग्लास 3 की प्रोटेक्शन है। इसमें 6.2 आउट ऑफ बॉक्स एंड्रॉयड पाई काम करता है। हैंडसेट में ऑक्टा-कोर स्नैपड्रैगन 636 प्रोसेसर के साथ पेश किया हैं।
नोकिया 6.2 में तीन रियर कैमरे हैं। प्राइमरी सेंसर 16 मेगापिक्सल का है। इसका अपर्चर एफ/ 1.8 है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर और साथ में एफ/ 2.2 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का वाइड एंगल सेंसर है। फोन में एफ/ 2.0 अपर्चर वाला 8 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
कनेक्टिविटी फीचर में वाई-फाई 802.11एसी, ब्लूटूथ 5.0, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट, जीपीएस और 4जी एलटीई शामिल हैं। स्मार्टफोन में जान फुकने के लिए 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है।