नोकिया ब्रांड के हैंडसेट बनाने वाली कंपनी एचएमडी ग्लोबल द्वारा इस साल पेश किए जाने वाले कई स्मार्टफोन्स के लीक सामने आ रहे हैं, जिनमें पांच कैमरे वाला नोकिया 9 प्यूोरव्यू भी शामिल है। नोकिया 8.1 प्लस की एक्सक्लूसिव रेंडर जारी की थी। वहीं, अब जानकारी सामने आ रही है कि कंपनी नोकिया 8.1 प्लस को नोकिया 6.2 के नाम से मोबाइल वर्ल्ड कांग्रेस में लॉन्च करेगी।
nokia 6.2 के फीचर्स
- नोकिया 6.2 में 6.22-इंच डिसप्ले फुल एचडी+ स्क्रीन रेज्लयूशन के साथ आएगा
- कंपनी इस फोन में क्वॉलकॉम स्नैपड्रैगन 632 एसओसी के साथ 4जीबी मैमोरी और एक्सपेंडेबल 64जीबी की स्टोरेज देगी।
- इसमें जेसिस-ब्रांडेड 16-मेगापिक्सल डुअल कैमरा व नोकिया ओज़ो बेस्ड स्टेरियो ऑडियो होगा।
- नोकिया एंडरॉयड वन प्रोग्राम के अंदर पेश किए जाने वाले नोकिया 6.2 में एंडरॉयड पाई हो सकता है
नोकिा 9 प्योरव्यू को पहले जनवरी महीने में लॉन्च किया जाना था। वहीं, हाल ही में जानकारी सामने आई है कि पांच कैमरा वाले इस नोकिया स्मार्टफोन को फरवरी महीने में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड कॉन्ग्रेस (एमडब्ल्यूसी) 2019 तक टाल दिया है।