Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
nokia 8 1 specifications leaked to launch on 6 december in hindi - NOKIA 8.1 के लॉन्च से पहले फीचर्स हुए लीक, 6 दिसंबर को भारत में होगा लॉन्च - Sabguru News
होम Business NOKIA 8.1 के लॉन्च से पहले फीचर्स हुए लीक, 6 दिसंबर को भारत में होगा लॉन्च

NOKIA 8.1 के लॉन्च से पहले फीचर्स हुए लीक, 6 दिसंबर को भारत में होगा लॉन्च

0
NOKIA 8.1 के लॉन्च से पहले फीचर्स हुए लीक, 6 दिसंबर को भारत में होगा लॉन्च
nokia 8 1 specifications leaked to launch on 6 december in hindi
nokia 8 1 specifications leaked to launch on 6 december in hindi
nokia 8 1 specifications leaked to launch on 6 december in hindi

सबगुरु न्यूज़ | नोकिया आने वाली 6 दिसंबर को भारत में एक ईवेंट का आयोजन कर रही है और इस ईवेंट में कंपनी अपने नए स्मार्टफोन इंडियन मार्केट में लॉन्च करेगी। कंपनी ने हालांकि इस बात की आॅफिशियल घोषणा नहीं की है कि 6 दिसंबर को कौन सा फोन लॉन्च होगा, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि इस दिन कंपनी नोकिया 8.1 और नोकिया 2.1 प्लस से पर्दा उठा सकती है। वहीं नोकिया के इंडियन ईवेंट से पहले ही कपंनी का नया स्मार्टफोन नोकिया 8.1 लीक के माध्यम से सामने आ गया है। इस लीक के बाद एक ओर जहां फोन की स्पेसिफिकेशन्स की जानकारी मिली है।

क्या है nokia 8.1 के फीचर्स ?

1.नोकिया 8.1 को 18.7:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है

2.यह फोन 2,246 x 1,080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.18-इंच की टीएफटी स्क्रीन सपोर्ट करता है।

3.यह एंडरॉयड ओरियो पर पेश हुआ है जो आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर रन करता है।

4.यह एंडरॉयड ओरियो पर पेश हुआ है जो आॅक्टा-कोर प्रोसेसर के साथ क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर रन करता है।

5.इन तीनों ही वेरिएंट्स में फोन की इंटरनल स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिये 400जीबी तक बढ़ाया जा सकता है।

6.नोकिया फोन के बैक पैनल पर डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 12-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 13-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है।

7.सेल्फी के लिए यह फोन 20-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा सपोर्ट करता है।

8.नोकिया 8.1 को भारत में 18,000 रुपये की शुरूआती कीमत पर लॉन्च किया जा सकता है।