कंपनी थोड़े उंचे बजट वाला फोन मॉडल लाने की तैयारी कर रही है। खबर है कि कंपनी जल्द ही भारतीय बाजार में नोकिया 8.1 को लॉन्च कर सकती है। कंपनी इस फोन को 28 या 29 नवंबर को भारत में लॉन्च करने वाली है और इसकी कीमत 23,999 रुपये तक हो सकती है।
खबर के अनुसार यह हाल में कंपनी द्वारा चीन लॉन्च नोकिया एक्स7 ही होगा। इसी फोन को भारत में नोकिया 8.1 नाम से लॉन्च किया जाएगा। पहले भी इस बात को लेकर चर्चा थी कि कंपनी नोकिया एक्स7 को 7.1 प्लस नाम से भारत में लॉन्च होगा। परंतु कुछ दिन पहले नोकिया 8.1 की लीक आई है जिससे इस फोन को भारत में लॉन्च को लेकर और संभावना बढ़ गई है।
nokia 8 1 के फीचर्स
1.इस फोन में 18.7:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली बेजल लेस डिसप्ले पर लॉन्च किया गया है जिसके उपरी हिस्से मेें नॉच मौजूद है।
2.इस फोन को 2,246 x 1,080 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 6.18-इंच की टीएफटी स्क्रीन के साथ बाजार में उतारा गया है।
3. भारत में नोकिया 8.1 एंडरॉयड 9 पाई के साथ दस्तक दे सकता है।
4.नोकिया एक्स7 क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 710 चिपसेट पर रन करता है और इसमें 4जीबी रैम के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है
5.भारत में नोकिया 8.1 मॉडल के साथ सिर्फ दो वेरियंट ही आने की संभावना है।
6.फोन के बैक पैनल पर डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी और 12-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा सेंसर दिया गया है।
7.नोकिया एक्स7 के फ्रंट पैनल पर एफ/2.0 अपर्चर वाला 20-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।
8.पावर बैकअप के लिए नोकिया एक्स7 में फास्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 3,500एमएएच की बैटरी दी गई है।