नोकिया अंर्तराष्ट्रीय टेक बाजार में नॉच डिसप्ले वाले स्मार्टफोंस की गिनती बढ़ाने जा रही है। नोकिया एक्स6 के बाद अब एक्स5 स्मार्टफोन के साथ तैयार है। गत 11 जुलाई को नोकिया द्वारा चीन में यह स्मार्टफोन को पस्तुत कियाा जाना था लेकिन कुछ कारणों की वजह से कंपनी को लॉन्च ईवेंट को टालना पड़ा था। इस गहमागहमी के बीच नोकिया ने अपने स्मार्टफोन की लॉन्च डेट फिर से घोषित कर दी है। नोकिया 18 जुलाई को ही अपना नया नॉच डिसप्ले वाला शानदार स्मार्टफोन को पस्तुत करने जा रही है।
nokia x5 के फीचर्स
1.यह फोन कंपनी का दूसरा नॉच डिसप्ले वाला फोन होगा तथा इसमें 5.85-इंच की एचडी+ स्क्रीन दी जाएगी। चर्चा है कि यह फोन मॉडल में पेश किया जाएगा।
2.एक मॉडल जहां मीडियाटेक हेलियो पी23 चिपसेट से लैस होगा वहीं फोन का दूसरा मॉडल मीडियाटेक हेलियो पी60 चिपसेट के साथ लॉन्च किया जाएगा।
3.नोकिया एक्स5 एंडरॉयड ओरियो आधारित होगा तथा फोन में 3जीबी रैम/32जीबी मैमोरी, 4जीबी रैम/64जीबी मैमोरी और 6जीबी रैम/64जीबी मैमोरी देखने को मिल सकती है।
4.फोन के बैक पैनल पर डुअल रियर कैमरा दिया जा सकता है तथा रियर पैनल पर ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी मौजूद रहेगा।
5.पावर बैकअप के लिए फोन में 3,000एमएएच की बैटरी दी जा सकती है।