नोकिया ने आज लंबे इंतजार के बाद ब्रांड का दूसरा नॉच डिसप्ले वाला स्मार्टफोन नोकिया एक्स5 को टेक मार्किट में पेश कर दिया है। एक बार लॉन्च डेट बदलने के बाद नोकिया ने आज इस फोन को चीनी बाजार में लॉन्च कर दिया है। नोकिया एक्स सीरीज़ का यह दूसरा स्मार्टफोन भी नोकिया एक्स6 की ही तरह नॉच डिसप्ले से लैस है। चीनी बाजार में नोकिया एक्स5 की शुरूआती कीमत रुपये रखी गई है
nokia x5 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स
1.यह फोन 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली डिसप्ले पर पेश किया गया है जिसके उपरी ओर नॉच मौजूद है।
2. इस फोन में 1,520 x 720 पिक्सल रेज्ल्यूशन वाली 5.86-इंच की एचडी+ स्क्रीन दी गई है।
3.नोकिया एक्स5 एंडरॉयड 8.1 ओरियो (एंडरॉयड वन) पर पेश किया गया है जो एंडरॉयड पी की रेडी अपडेट के साथ आता है।
4.नोकिया एक्स को दो रैम मैमोरी वेरिएंट में पेश किया गया है जो 4जीबी रैम व 3जीबी रैम सपोर्ट करते हैं।
5.फोन में प्रोसेसिंग के लिए मीडियाटेक का पावरफुल चिपसेट हेलियो पी60 दिया गया है।
6.नोकिया एक्स5 का 4जीबी रैम वेरिएंट 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है तथा फोन के 3जीबी रैम वेरिएंट में 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है।
7.एलईडी फ्लैश के साथ वर्टिकल शेप में 13-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर मौजूद है।
8. सेल्फी के लिए कंपनी ने इस फोन में एआई तकनीक से लैस 8-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया है।
9.पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी दी गई है।