Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Nokia x6 इंडियन वेबसाइट पर दिखा, जल्द ही लॉन्च होगा यह स्मार्टफोन
होम Business Nokia x6 इंडियन वेबसाइट पर दिखा, जल्द ही लॉन्च होगा यह स्मार्टफोन

Nokia x6 इंडियन वेबसाइट पर दिखा, जल्द ही लॉन्च होगा यह स्मार्टफोन

0
Nokia x6 इंडियन वेबसाइट पर दिखा, जल्द ही लॉन्च होगा यह स्मार्टफोन
Nokia x6
Nokia x6
Nokia x6

नोकिया कम्पनी का मालिकाना हक रखने वाली टेक कंपनी एचएमडी ग्लोबल ने नॉच डिसप्ले वाले सेग्मेंट में प्रवेश करते हुए नोकिया एक्स6 स्मार्टफोन पस्तुत किया था। नोकिया की तरफ से यह फोन फिलहाल चीनी मार्केट में ही सेल के लिए उपलब्ध है लेकिन जल्द ही नोकिया एक्स6 भारतीय मार्केट में भी पस्तुत हो सकता है। पिछले दिनों यह स्मार्टफोन जहां नोकिया की ग्लोबल वेबसाइट पर देखा गया था वहीं अब इंडियन वेबसाइट पर भी नोकिया एक्स6 का सपोर्ट पेज सामनें आया है।

Nokia x6 के फीचर्स और स्पेसिफिकेशन्स

Nokia x6
Nokia x6

 

1.नोकिया एक्स6 कंपनी का पहला ऐसा एंडरॉयड स्मार्टफोन है जो नॉच डिसप्ले पर पेश किया गया है।

2.इस फोन को 19:9 आस्पेक्ट रेशियो वाली 5.8-इंच की फुलएचडी+ ​डिसप्ले पर पेश किया गया है।

3.नोकिया का यह फोन एंडरॉयड 8.1 ओरियो के साथ स्टॉक एंडरॉयड पर पेश किया गया है जो एंडरॉयड पी के रोल आउट होते ही उसपर अपडेट हो जाएगा।

4.यह फोन क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 636 चिपसेट पर रन करता है।

5. यह कैमरा सेटअप 16-मेगापिक्सल और 5-मेगापिक्सल के दो कैमरा सेंसर सपोर्ट करता है जो बैक पैनल के बीच में वर्टिकल शेप में दिए गए हैं।

6.सेल्फी के लिए नोकिया एक्स6 16-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

7.नोकिया एक्स6 के बैक पैनल पर जहां फिंगरप्रिंट सेंसर दिया गया है वहीं यह फोन फेस अनलॉक तकनीक से भी लैस है।

8.4जी वोएलटीई व बेसिक कनेक्टिविटी फीचर्स के साथ ही फोन में 3,060एमएएच की बैटरी दी गई है।

नोकिया एक्स6 को तीन वेरिएंट में पेश किया गया है। यह फोन 4जीबी रैम के साथ 32जीबी स्टोरेज, 4जीबी रैम के साथ 64जीबी मैमोरी तथा 6जीबी रैम मैमोरी के साथ 64जीबी की इंटरनल स्टोरेज सपोर्ट करता है। तीनों वेरिएंट्स की कीमत क्रमश: 1,299 युआन ( तकरीबन 13,800 रुपये), 1,499 युआन ( तकरीबन 16,000 रुपये) तथा 1,699 युआन ( तकरीबन 18,000 रुपये) है। भारत में नोकिया एक्स6 कितने वेरिएंट्स में लॉन्च होगा और इसकी कीमत क्या होगी, इस बारे में अभी कुछ ही पुख्ता नहीं कहा जा सकता