Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया का वार्ता का प्रस्ताव स्वीकारा - Sabguru News
होम Headlines उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया का वार्ता का प्रस्ताव स्वीकारा

उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया का वार्ता का प्रस्ताव स्वीकारा

0
उत्तर कोरिया ने दक्षिण कोरिया का वार्ता का प्रस्ताव स्वीकारा
North Korea accepts South Korea's proposal for talks next week
North Korea accepts South Korea's proposal for talks next week
North Korea accepts South Korea’s proposal for talks next week

सियोल। उत्तर कोरिया ने शुक्रवार को दक्षिण कोरिया के उच्चस्तरीय वार्ता के प्रस्ताव को स्वीकार कर लिया। दिसंबर 2015 के बाद से दोनों देशों के बीच यह पहली बातचीत होगी।

सीएनएन के अनुसार, दक्षिण कोरिया के एकीकरण मंत्रालय के प्रवक्ता बैक ते-ह्युन ने मीडिया को बताया कि उत्तर कोरिया ने सुबह 10 बजे फैक्स के जरिए बताया कि वह सियोल के साथ बातचीत के लिए तैयार है।

बैक ने कहा कि किम जोंग-उन के जन्मदिन के एक दिन बाद नौ जनवरी को पीस हाउस में आमने-सामने की बातचीत होगी। यह पीस हाउस पनमुनजोम संधि गांव के दक्षिण कोरियाई हिस्से में स्थित है। यह गांव दोनों देशों के बीच असैन्यीकृत क्षेत्र (डीएमजेड) में स्थित है।

प्रवक्ता ने कहा कि दोनों पक्षों ने दस्तावेजों के आदान-प्रदान के साथ वार्ता पर विस्तृत कार्य करने का फैसला किया है। इस वार्ता का मुख्य एजेंडा प्योंगयांग शीतकालीन ओलंपिक समेत दोनों देशों के द्विपक्षीय संबंधों में सुधार लाना है।