वाशिंगटन । अमेरिका के कार्यवाहक रक्षा मंत्री पैट्रिक शनहान ने कहा है कि उत्तर कोरिया ने जिन हथियारों का परीक्षण किया है उनमें बैलिस्टिक मिसाइल शामिल नहीं है।
उत्तर कोरियाई समाचार एजेंसी केसीएनए ने बुधवार को बताया कि देश के सर्वोच्च नेता किम जोंग उन ने देश में नये हथियारों के परीक्षण का निरीक्षण किया है। शनहान ने गुरुवार को संवाददाताओं से कहा, “मैं इस सूचना की तह तक नहीं गया हूं लेकिन जहां तक मुझे पता है बैलिस्टिक मिसाइल का परीक्षण नहीं किया गया है और हमारे रुख में कोई परिवर्तन नहीं होगा।”
रक्षा मंत्रालय ने बुधवार को पुष्टि की थी कि वह इस रिपोर्ट से अवगत था कि उत्तर कोरिया ने हथियारों का परीक्षण किया है। गौरतलब है कि फरवरी में वियतनाम के हनाेई में अमेरिका और उत्तर कोरिया के बीच हुये शिखर सम्मेलन के बाद से दोनों देशों के बीच परमाणु निरस्त्रीकरण को लेकर वार्ता रुकी हुई है। शिखर सम्मेलन में उम्मीद थी कि दोनों देशों के बीच समझौता होगा लेकिन उत्तर कोरियाई नेता किम जोंग उन के परमाणु निरस्त्रीकरण का संकल्प पूरा किये बिना प्रतिबंधों को पूरी तरह से हटाने की मांग के बाद अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप वार्ता से हट गये थे।