वाशिंगटन। अमरीका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प तथा उत्तर कोरिया के नेता किम जोंग उन की 12 जून को होने वाली मुलाकात से पहले उत्तर कोरिया ने अपने तीन शीर्ष सैन्य अधिकारियों को उनके पदों से हटा दिया है।
एक वरिष्ठ अमरीकी अधिकारी ने रविवार को इस बात की जानकारी दी। उन्होंने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर दक्षिण कोरिया की योनहाप संवाद एजेंसी की रिपोर्ट के आधार पर यह जानकारी दी जिसमें बताया गया है कि उत्तर कोरिया ने तीन शीर्ष सैन्य अधिकारियों को बदल दिया है।
अमरीकी अधिकारियों का मानना है कि दक्षिण कोरिया तथा अमरीका के प्रति उन के दृष्टिकोण को लेकर उत्तर कोरिया की सेना में मतभेद है।
उन्होंने हटाए गए सैन्य अधिकारियों के नाम के बारे में जानकारी नहीं दी, लेकिन द. कोरिया की संवाद एजेंसी ने उन अधिकारियों की पहचान रक्षा प्रमुख पाक योंग सिक, कोरियाई पीपुल्स आर्मी (केपीए) जेनरल स्टॉफ के प्रमुख रि म्योंग सु तथा केपीए के जनरल पॉलिटिकल ब्यूरो के निदेशक किम जोंग गिल के तौर पर दी है।