प्योंगयांग। उत्तर कोरिया चीन के बीजिंग में होने वाले शीतकालीन ओलंपिक 2022 में ‘विरोधी ताकतों’ की गतिविधियों और कोविड-19 महामारी के मद्देनजर भाग नहीं लेगा। केसीएनए समाचार एजेंसी ने शुक्रवार को यह रिपोर्ट दी है।
केसीएनए ने चीन की ओलंपिक समिति को उत्तर कोरियाई ओलंपिक समिति और शारीरिक संस्कृति और खेल मंत्रालय द्वारा लिखे गए पत्र के हवाले से बताया कि हम विरोधी ताकतों की चालों और विश्व भर में फैली कोरोना महामारी के मद्देनजर ओलंपिक में भाग नहीं ले सकेंगे, लेकिन हम शानदार और अदभुत ओलंपिक उत्सव आयोजित करने के लिए चीनी साथियों के सभी कार्यो में उनका पूरा समर्थन करेंगे।
उल्लेखनीय है कि चार से बीस फरवरी के बीच इस वर्ष बीजिंग में शीत ओलंपिक 2022 खेलों का आयोजन किया जाएगा।