Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
North Western Railway again hoisted the cleanliness survey - Sabguru News
होम Headlines स्वच्छता सर्वे में उत्तर पश्चिम रेलवे ने फिर फहराया परचम, जयपुर को मिला प्रथम स्थान

स्वच्छता सर्वे में उत्तर पश्चिम रेलवे ने फिर फहराया परचम, जयपुर को मिला प्रथम स्थान

0
स्वच्छता सर्वे में उत्तर पश्चिम रेलवे ने फिर फहराया परचम, जयपुर को मिला प्रथम स्थान
North Western Railway again hoisted the cleanliness survey
North Western Railway again hoisted the cleanliness survey
North Western Railway again hoisted Parcham, Jaipur in the cleanliness survey

जयपुर स्वच्छता सर्वे में उत्तर पश्चिम रेलवे ने एक बार फिर परचम फहराते हुये राजस्थान के जयपुर एवं जोधपुर रेलवे स्टेशनों को देश में क्रमश: पहले एवं दूसरे स्थान मिला है।

उत्तर पश्चिम रेलवे के महाप्रबंधक आनंद प्रकाश ने बताया कि स्वच्छ रेल-स्वच्छ भारत की पहल पर स्टेशनो के विभिन्न क्षेत्रों में सफाई व्यवस्था के आधार पर किये गये सर्वें की रिपोर्ट गांधी जयंती के अवसर पर आज जारी की गई। भारतीय रेलवे द्वारा स्वच्छ रेल अभियान के अन्तर्गत विभिन्न स्टेशनों पर इस वर्ष भी सफाई व्यवस्था को लेकर थर्ड पार्टी सर्वें करवाया गया, जिसमें रेलवे के सभी जोन में उत्तर पश्चिम रेलवे स्वच्छता सर्वे 848.7 अंक प्राप्त कर अव्वल रहा।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी अभय शर्मा के अनुसार क्वालिटी काउन्सलिंग ऑफ इण्डिया द्वारा 720 स्टेशनों को इस सर्वें में सम्मिलित किया गया। इसके तहत उत्तर पश्चिम रेलवे के जयपुर स्टेशन पर स्वच्छता सर्वें में इस बार प्रथम स्थान तथा जोधपुर स्टेशन को द्वितीय स्थान दिया गया है जबकि जयपुर के दुर्गापुरा रेलवे स्टेशन को तीसरा स्थान मिला है। जयपुर के गांधीनगर रेलवे स्टेशन को पांचवा, सूरतगढ़ को छठा, उदयपुर सिटी को आठवां तथा अजमेर रेलवे स्टेशन को नौवां स्थान मिला है।

उन्होंने बताया कि इसके साथ ही स्वच्छता सर्वे में देश में प्रथम सौ स्टेशनों में से उत्तर पश्चिम रेलवे के 26 स्टेशन सम्मलित है। जिनमें फुलेरा-11वें, किशनगढ-12वें, भगत की कोठी-14वें, मारवाड जंक्शन 15वें, श्रीगंगानगर-27वें, अलवर-31वें, पाली मारवाड-32वें, हनुमानगढ-38वें, भीलवाडा-40वें, बाडमेर-41वें, जैसलमेर-50वें, बीकानेर-53वें, दौसा-55वें, सीकर-57वें, फालना 60वें, लालगढ 62वें, आबूरोड-73वें, भिवानी-78वें एवं मेडता रोड 95वें स्थान पर रहा। गौरतलब है कि उत्तर पश्चिम रेलवे को पिछले वर्ष भी स्वच्छता सर्वे में सभी जोन में प्रथम स्थान प्राप्त हुआ था।