Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर मंडल ने वर्ष 2022-23 का माल भाड़ा आय का लक्ष्य प्राप्त किया - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer अजमेर मंडल ने वर्ष 2022-23 का माल भाड़ा आय का लक्ष्य प्राप्त किया

अजमेर मंडल ने वर्ष 2022-23 का माल भाड़ा आय का लक्ष्य प्राप्त किया

0
अजमेर मंडल ने वर्ष 2022-23 का माल भाड़ा आय का लक्ष्य प्राप्त किया

अजमेर। उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल ने माल लदान के क्षेत्र में शानदार प्रदर्शन करते हुए वर्ष 2022-23 के माल भाड़ा आय 805 करोड़ के वार्षिक लक्ष्य को निर्धारित समय से पहले 13 फरवरी को प्राप्त कर लिया। अजमेर मंडल की माल ढुलाई से इस वर्ष अब तक की कमाई 806 करोड़ हो गई है यह पिछले साल के मुकाबले 53 फीसदी ज्यादा है।

अजमेर मण्डल के इस वर्ष जनवरी माह के आकड़ों मे मण्डल पर माल लदान, मालभाड़ा आय और समयपालन में उल्लेखनीय प्रदर्शन दिखाई देता है। माल लदान मे अजमेर मंडल को वर्ष 2022-23 में 9.86 मीट्रिक टन का लक्ष्य दिया गया जिसमें जनवरी माह तक 8.19 मीट्रिक टन का माल लदान किया जा चुका है जो की गत वर्ष से 26 प्रतिशत अधिक है।

जनवरी माह के अंत तक के आंकड़ों को अनुसार अजमेर मण्डल की मालभाड़ा आय 764 करोड़ हुई जो की लक्ष्य 659 करोड़ से 16 प्रतिशत अधिक रही, जबकि वर्ष 2021-22 मे इस अवधि मे 505 करोड़ थी जिसकी तुलना मे यह आंकड़ा 51.3 प्रतिशत अधिक है।

मंडल रेल प्रबंधक राजीव धनखड़ के मार्गदर्शन में बिज़नेस डवलपमेंट यूनिट(बीडीयू) अजमेर मंडल और परिचालन व वाणिज्य विभाग सहित सभी विभागों के अधिकारियों व कर्मचारियों के विशेष प्रयासों तथा आपसी समन्वय व सहयोग से यह उपलब्धि हासिल हुई है।

मंडल पर बिज़नेस डवलपमेंट यूनिट(बीडीयू) के अंतर्गत वरिष्ठ मण्डल वाणिज्य प्रबंधक विवेक रावत व वरिष्ठ मण्डल परिचालन प्रबंधक विजय सिंह के द्वारा लोडिंग व आय बढ़ाने के लिए सकारात्मक प्रयास किए गए हैं जिसके फलस्वरूप मण्डल पर माल लदान व मालभाड़ा आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है।

बिजनेस डवलपमेंट यूनिट के माध्यम से मंडल के विभिन्न स्टेशनों पर बैठकें आयोजित कर रेलवे बोर्ड द्वारा जारी पालिसी के अनुसार अधिकाधिक माल लदान कर और ग्राहकों को आकर्षित कर लोडिंग को बढ़ाया गया। यह माल लदान ग्राहकों को आकर्षित करने और लोडिंग को बढ़ाने की दिशा में सफल प्रयोग साबित हुआ जिसके परिणामस्वरुप मंडल ने माल लदान के लक्ष्य को समय पूर्व हासिल कर लिया।

यात्री ट्रेनों के संचालन एवं समय पालन पर अजमेर मण्डल पर विशेष ध्यान केन्द्रित किया गया है। अजमेर मण्डल पर इस वर्ष जनवरी माह तक 99.07% के समयपालन को प्राप्त कर किया है। अजमेर मण्डल पर दोहरीकरण, स्थाई गति प्रतिबंधों को हटाकर एवं नियमित मॉनिटरिंग द्वारा समयपालनता के शिखर पर है।