अजमेर। राजस्थान में उत्तर पश्चिम रेलवे के अजमेर मंडल पर ऑक्सीजन एक्सप्रेस गाड़ियों को ग्रीन कॉरीडोर के जरिए संचालित किया जा रहा है।
अजमेर रेल मंडल प्रबंधक नवीन कुमार परसुरामका के निर्देश पर अजमेर के मदार स्टेशन तक ग्रीन कॉरीडोर उपलब्ध कराकर ऑक्सीजन लाने वाली गाड़ी को निर्बाध रूप से नॉन स्टॉप संचालित किया जा रहा है।
अजमेर में मंडल अधिकारियों ने बताया कि चार टैंकर में 85 मैट्रिक टन ऑक्सीजन युक्त ऑक्सीजन एक्सप्रेस पालनपुर से अजमेर के मदार स्टेशन तक 361 किलोमीटर की दूरी महज 6 घंटे 22 मिनट में पूरी कर पहुंची। अमूमन एक मालगाड़ी दस से बारह घंटे का समय लेती है।
उन्होंने बताया कि ऑक्सीजन एक्सप्रेस को अजमेर मंडल में अधीन आबूरोड स्टेशन पर ईंधन संबंधी कार्य के लिए कुछ देर के लिए रोका गया। यह गाड़ी 65 किलोमीटर प्रति घंटे से संचालित होती है, लेकिन अजमेर मंडल ने विशेष निगरानी और उचित नियोजन के लिहाज से सर्वोत्तम गति से मंडल स्टेशनों से इसे निकाला।
बताया गया कि राज्य सरकार की बढ़ती मांग को देखते हुए भारतीय रेलवे अधिक से अधिक ऑक्सीजन एक्सप्रेस चलाने के लिए तैयार है। आज अजमेर मंडल से निकली यह गाड़ी हापा से गुड़गांव के लिए संचालित की गई।