Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
उत्तर पश्चिम रेलवे : चल टिकट निरीक्षक अजमेर मंडल श्रीकृष्ण शर्मा सम्मानित - Sabguru News
होम Rajasthan Ajmer उत्तर पश्चिम रेलवे : चल टिकट निरीक्षक अजमेर मंडल श्रीकृष्ण शर्मा सम्मानित

उत्तर पश्चिम रेलवे : चल टिकट निरीक्षक अजमेर मंडल श्रीकृष्ण शर्मा सम्मानित

0
उत्तर पश्चिम रेलवे : चल टिकट निरीक्षक अजमेर मंडल श्रीकृष्ण शर्मा सम्मानित

अजमेर। उत्तर पश्चिम रेलवे की प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक अर्चना श्रीवास्तव ने चल टिकट निरीक्षकोें एवं मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक को उनके उत्कृष्ट कार्य के लिए नकद पुरस्कार एवं प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

उत्तर पश्चिम रेलवे के मुख्य जन संपर्क अधिकारी कैप्टन शशि किरण के अनुसार श्रीकृष्ण शर्मा मुख्य टिकिट निरीक्षक अजमेर मण्डल ने अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण सजगता एवं तत्परता दिखाते हुए माह अगस्त 2022 में प्रशंसनीय व उल्लेखनीय कार्य करते हुए 468 बिना टिकिट यात्रियों को यात्रा करते पकड़ा एवं रेल राजस्व में 2,58,250 रूपए की आय अर्जित की। जो कि व्यक्तिगत रूप से माह अगस्त 2022 में बिना टिकिट यात्रियों को पकड़ने का एक कीर्तिमान है।

इसी प्रकार नाजु अरोरा चल टिकट निरीक्षक ने बीकानेर मण्डल में भी अपने कर्तव्य के प्रति समर्पण, सजगता, तत्परता एवं सर्तकता दिखाते हुए माह अप्रैल 2022 में मार्च 2023 तक 4810 बिना टिकिट यात्रियों को यात्रा करते पकड़ा एवं रेल राजस्व में 1541375 रूपए की आय अर्जित की। इसी के साथ नाजु अरोरा ने तत्परता दिखाते हुए टिकट चौकिंग के दौरान एक फर्जी टीटीई पर प्रशासनिक कार्यवाही करते हुएजीआरपी के सुपुर्द किया।

गौरव चल टिकट निरीक्षक जयपुर ने भी प्रशंसनीय व उल्लेखनीय कार्य करते हुए दिनांक 13.08.2022 को टिकट चेकिंग के दौरान भरतपुर स्टेशन गाड़ी संख्या 19665 से एक वृद्ध महिला को गाड़ी के नीचे से खींच कर उसकी जान बचाई। इसी प्रकार नरेन्द्र कुमार मीना, मुख्य स्वास्थ्य निरीक्षक हनुमानगढ द्वारा हनुमानगढ़ स्टेशन पर छोटे छोटे सजावटी पोधों की बागवानी कर स्टेशन की सुन्दरता बढ़ाने में लगे हैं जिसके लिए प्लास्टिक की खाली बोतले, केन आदि बेकार सामग्री का उपयोग किया जाता है। नरेन्द्र कुमार मीना के द्वारा स्वच्छता के प्रति किया गया कार्य उल्लेखनीय एवं प्रशंसनीय है।

इस गौरवान्वित उपलब्धि पर उत्तर पश्चिम रेलवे की प्रमुख मुख्य वाणिज्य प्रबन्धक अर्चना श्रीवास्तव ने उपरोक्त चारों कर्मचारियों को क्षेत्रिय रेलवे स्तर पर व्यक्तिगत 3,000 रुपए नकद एवं प्रशस्ति पत्र से सम्मानित करते हुए उन्हें जीवन में ऐसे हो कीर्तिमान कायम करने के लिए प्रेरित किया एवं उज्ज्वल भविष्य की कामना की।