गुवाहटी। पूर्वोत्तर राज्यों के कईं उग्रवादी संगठनों ने गणतंत्र दिवस समारोह का बहिष्कार करने का आह्वान किया है।
यूनाइटेड लिबरेशन फ्रंट ऑफ असम (स्वतंत्र), नेशनल लिबरेशन फ्रंट त्वीपरा और मणिपुर के कई संगठनों के समूह ने संयुक्त प्रेस बयान में गणतंत्र दिवस समारोह का बहिष्कार करने के लिए कहा है।
संगठनों ने इन क्षेत्रों के लोगों से अपने घरों से बाहर नहीं निकलने और 26 जनवरी के गणतंत्र दिवस समारोह में ना शामिल होने का अनुरोध किया है। उन्होंने अपने बयान में आरोप लगाया है कि भारतीय ‘औपनिवेशिक’ ताकतेें इन क्षेत्रोें के लोगों का शोषण कर रही है इसलिए लोगों को एक साथ खड़ा होने की जरुरत है।
बयान में नागरिकता (संशोधन) विधेयक, 2016 का उल्लेख करते हुए आरोप लगाया गया है कि यह अपनी शक्ति बढ़ाने के लिए केन्द्र सरकार की चाल का हिस्सा है।