पणजी। गोवा के स्वास्थ्य मंत्री विश्वजीत राणे ने राज्य में कोरोना वायरस के संक्रमण का पहला मामला सामने आने संबंधी बयान के बारे में कहा कि उनके मंत्रालय को फर्जी सूचना मिली थी।
राणे ने कहा कि वह फर्जी सूचना थी। लोगों को ऐसा नहीं करना चाहिए। अस्पताल में प्रसिद्ध लेबोरेट्री से फोन करने की बात कहना गलत है। अंतिम रिपोर्ट अभी तक नहीं मिली है। हम रिपोर्ट के लिए प्रतीक्षा कर रहे हैं।
उन्होंने कहा कि हम नंबर के लोकेशन और गोवा में भय फैलाने वाले व्यक्ति का पता लगाने की कोशिश कर रहे हैं। इससे पहले राणे ने अपने बयान में बताया था कि कोरोना वायरस से पीड़ित व्यक्ति नार्वे का नागरिक है और वह छह फरवरी को अपने देश से रवाना हुआ था और 20 फरवरी को गोवा आया।
उसे खांसी की शिकायत हुई थी और उसे कोरोना वायरस को लेकर संदेह था। उन्होंने यह भी कहा था कि पीड़ित व्यक्ति को गोवा आयुर्विज्ञान संस्थान में अलग कमरे में रखा गया है तथा सभी आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं।