अजमेर। राजस्थान में अजमेर जिले में अब तक कोरोना वायरस संक्रमण का एक भी मामला सामने नहीं आया है।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. केके सोनी ने बुधवार को बताया कि जिन संदिग्धों की जांचें हुई है उनमें एक भी पॉजीटिव नहीं निकला है। उन्होंने बताया कि अब तक जिले में 86 हजार लोगों की स्क्रीनिंग की जा चुकी है, जबकि 1154 लोग आईसोलेटिड हैं जिनमें ज्यादातर घरों पर ही हैं।
डा सोनी ने बताया कि अस्पताल में तीन संदिग्धों की रिपोर्ट का इंतजार है। उन्होंने कहा कि भीलवाड़ा से आने वाले सभी 23 लोगों को निगरानी में ले लिया गया है। जनता अफवाहों पर ध्यान न दें। चिकित्सा महकमा इससे लड़ने के लिए पूरी तरह मुस्तैद है।