कोलकाता। पश्चिम बंगाल की राजधानी कोलकाता की गलियों में बुधवार को कुछ ऐसा हुआ जिसे देखकर हर कोई हैरान रह गया। यहां एक इमारत से अचानक नोटों की बारिश होने लगी। वहीं निचे खड़े लोगों ने नोट बटोरने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
दरअसल, कोलकाता की एक ऑफिस में डिपार्टमेंट ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) का छापा पड़ा था और उसी दौरान सड़क पर नोटों की बारिश होने लगी। मंजिल से गिराए गए नोटों में 500 व 2,000 के नोट शामिल थे।
खबरों के अनुसार, नोटों को झाडू की मदद से इमारत की खिड़की से बाहर फेंका जा रहा था। वहीं इमारत के निचे खड़े लोगों की नजर पड़ी तो हंसने, चिल्लाने और शोर मचाने लगे। इसके बाद लोग नोट उठाने लगे।
एक प्रत्यक्षदर्शी ने बताया कि, ‘कोई व्यक्ति इमारत की खिड़की से नोट बाहर फेंक रहा था। नोटों के बंडल इमारत के परिसर के अंदर ही गिर रहे थे लेकिन जो नोट बाहर निकलकर सड़क पर जा रहे थे उन्हें पकड़ने के लिए लोगों की भीड़ थी।’ वहीं पुलिसिया सूत्रों के अनुसार, आसपास के इलाके से 3.74 लाख रुपये बरामद किए गए।