भिंड । मध्यप्रदेश के भिंड जिले में परीक्षा कार्य में लापरवाही बरतने के आराेप में दो शिक्षकों को निलंबित कर दिया गया तथा 18 को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार माध्यमिक शिक्षा मंडल भोपाल की ओर से आयोजित डीएलएड परीक्षा में लापरवाही करने वाले दो शिक्षकों को जिला शिक्षा अधिकारी बीएस सिकरवार ने निलंबित कर दिया। इसके अलावा शासकीय उमावि क्रमांक 2 के प्राचार्य आरपी नागर और शासकीय महारानी लक्ष्मीबाई कन्या उमावि के व्याख्याता पीके ओझा के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई के लिए कलेक्टर आशीष कुमार गुप्ता को पत्र भेजा गया है। साथ ही 18 शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस देकर जवाब मांगा है।
जिला शिक्षा अधिकारी बी एस सिकरवार ने बताया कि महकमे के आदेशों की अवहेलना करने पर माध्यमिक विद्यालय पचैरा के सहायक शिक्षक रामनरेश शर्मा को निलंबित किया है। मन का बाग की अध्यापक अरुणा परिहार को उनके ड्यूटी वाले कमरे में नकल प्रकरण बनने पर निलंबित किया है। इसके अलावा 18 शिक्षकों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है।