Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Notice will be given for asking for unnecessary documents in JDA - Sabguru News
होम Headlines जेडीए में अनावश्यक दस्तावेज मांगने पर कार्मिकों को दिया जायेगा नोटिस

जेडीए में अनावश्यक दस्तावेज मांगने पर कार्मिकों को दिया जायेगा नोटिस

0
जेडीए में अनावश्यक दस्तावेज मांगने पर कार्मिकों को दिया जायेगा नोटिस
Notice will be given for asking for unnecessary documents in JDA
 Notice will be given for asking for unnecessary documents in JDA
Notice will be given for asking for unnecessary documents in JDA

जयपुर  राजस्थान में जयपुर विकास प्राधिकरण (जेडीए) में पट्टा जारी करने एवं नाम हस्तांतरण आदि प्रकरणों के प्राप्त आवेदनों में अनावश्यक दस्तावेज मांगने एवं अनावश्यक टिप्पणी करने वाले कार्मिकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जायेगा।

आयुक्त टी रविकांत ने आज जेडीए में पट्टा जारी करने एवं नाम हस्तांतरण के ऑनलाईन एवं ऑफलाईन प्राप्त आवेदनों आदि प्रकरणों की जोनवार समीक्षा करते हुए यह निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि प्राप्त प्रकरणों में पारदर्शिता, आमजन की सुविधार्थ एवं समय पर निस्तारण तथा लोगों की समस्याओं का किस तरह तत्परता से समाधान हो, इसलिए आवश्यक दस्तावेजों में सरलीकरण किया गया है।

उन्होंने सभी जोन उपायुक्तों को निर्देश दिए कि आम जनता से जुडे प्रकरणों के निस्तारण में किसी तरह की कोताही को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने कहा कि अनेक बार यह देखने में आया है कि जोन में विभिन्न कार्मिकों के पास पत्रावली अत्यधिक दिनों तक लंबित रहती है, ऐसा आगे नहीं हो, इसके लिए जोन उपायुक्तों द्वारा नियमित रूप से मॉनिटरिंग करना सुनिश्चित करें।