लखनऊ । उत्तर प्रदेश के आजमगढ़, सुलतानपुर तथा इलाहाबाद समेत 14 संसदीय सीटों पर आगामी 12 मई को होने वाले मतदान के लिये चुनाव आयोग द्वारा मंगलवार को अधिसूचना जारी की कर दी है।
अधिसूचना जारी होने के साथ ही इस चरण मेें सुल्तानपुर, प्रतापगढ़, फूलपुर, इलाहाबाद, अम्बेडकरनगर, श्रावस्ती, डुमरियागंज, बस्ती, सन्त कबीर नगर, लालगंज (सु), आजमगढ़, जौनपुर, मछलीशहर(सु ) तथा भदोही संसदीय सीटों के लिये नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है ।
राज्य निर्वाचन आयोग सूत्रों नेे मंगलवार को यहां बताया कि छठे चरण में 14 लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिये अधिसूचना जारी होने के साथ ही नामांकन प्रक्रिया शुरू हो गयी है। इसके लिये 23 अप्रैल तक नामांकन पत्र दाखिल किये जा सकेंगे। नामांकन पत्रों की जाॅच 24 अप्रैल को की जायेगी तथा 26 अप्रैल तक नाम वापस लिये जा सकेंगे। इन लोकसभा निर्वाचन क्षेत्रों के लिये 26 अप्रैल, शाम तीन बजे के बाद चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवारों की अंतिम सूची जारी की जायेगी।
इन निर्वाचन क्षेत्राें के लिये 12 मई को सुबह सात बजे से शाम छह बजे तक मतदान होगा। इस चरण में 2.53 करोड़ मतदाता उम्मीदवारों के भाग्य के फैसला करेंगे। जिसमें 1.36 करोड़ पुरूष, 1.17 करोड़ महिला तथा 1532 तृतीय लिंग के मतदाता हैं। छठे चरण में 18 से 19 वर्ष के 3,63,220 युवा तथा 80 वर्ष से अधिक के 5,63,671 मतदाता हैं। मतदान के लिये 16,998 मतदान केन्द्र तथा 29,076 मतदेय स्थल बनाये गये हैं।