Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
तमिलनाडु में पांच नए जिले बनाए जाने की अधिसूचना जारी - Sabguru News
होम Breaking तमिलनाडु में पांच नए जिले बनाए जाने की अधिसूचना जारी

तमिलनाडु में पांच नए जिले बनाए जाने की अधिसूचना जारी

0
तमिलनाडु में पांच नए जिले बनाए जाने की अधिसूचना जारी
Notification issued for the creation of five new districts in Tamil Nadu
Notification issued for the creation of five new districts in Tamil Nadu
Notification issued for the creation of five new districts in Tamil Nadu

चेन्नई। तमिलनाडु सरकार ने बुधवार को एक गजट पत्र जारी कर राज्य में पांच नये जिलों के गठन की घोषणा की। तमिलनाडु में अब जिलों की संख्या 32 से बढ़कर 37 हो ग है।

मुख्यमंत्री ई के पलानीस्वामी की ओर से विधानसभा में की ग घोषणा के मुताबिक राज्य सरकार ने पांच नये जिलों के गठन की एक अधिसूचना जारी कर कहा है कि जल्द ही नये जिलाधिकारी नियुक्त किये जाएंगे।

सरकार ने बेहतर प्रशासन के लिए लंबे समय से लोगों की ओर से किये गये अनुरोध को समझते हुए जनवरी 2019 में पांच नये जिले बनाए जाने की घोषणा की थी।

विल्लूपुरम से कलाकुरिची जिला, कांचीपुरम से चेंगलपट्टु, तेनकासी से तिरुनेल्वी जिला बनाया जाएगा। पलानीस्वामी ने अगस्त में कहा था कि वेल्लोर जिले को रानीपेट और तिरुपट्टुर समेत दो भागों में विभाजित किया जाएगा।