सहारनपुर। कुख्यात बदमाश सलीम उर्फ अहसान डकैती की वारदात के दौरान महिलाओं और युवतियों के साथ रेप भी करता था लेकिन पीड़ित लोक-लिहाज से पुलिस रिपोर्ट में इसका उल्लेख नहीं करते थे। लेकिन जब भी वह गिरफ्तार हुआ, तो वह पुलिस को पूछताछ में इस बारे में जानकारी अवश्य देता था। वह पिछले 15 सालों से अपराध की दुनिया में सक्रिय था।
डीआईजी सहारनपुर रेंज शरद सचान के मुताबिक सहारनपुर मुठभेड़ में मारा गया सलीम शामली जिले के थाना झिंझाना का मूल निवासी था। लेकिन दिलचस्प बात यह है कि थाना झिंझाना में उसका कोई आपराधिक इतिहास नहीं मिला।
एसएसपी सहारनपुर बबलू कुमार ने सोमवार को बताया कि बदमाश द्वारा लूटपाट के दौरान गोली मारकर घायल किए गए किसान नवाब सिंह और पुलिस बदमाशों के साथ मुठभेड़ में घायल हुए दरोगा सचिन शर्मा दोनों की हालत खतरे से बाहर है।
एसएसपी बबलू कुमार ने बताया कि सहारनपुर जिले में पुलिस-बदमाशों के बीच 70 मुठभेड़ की घटनाएं हो चुकी है। जिनमें अभी तक तीन बदमाश सलीम, शमसाद और गुरमीत की मौत हो गई और 28 लोग घायल हुए जो जेलों में बंद है। 150 से ज्यादा बदमाश मुठभेड़ों के दौरान गिरफ्तार भी गिए गए है।