पेरिस। काइलन एमबापे की जबरदस्त हैट्रिक की बदौलत पेरिस सेंट जर्मेन(पीएसजी) ने मोनाको को घरेलू मैच में 3-1 से पराजित कर आठवीं बार लीग-1 खिताब अपने नाम कर लिया है।
पीएसजी के अब पांच राउंड शेष रहते ही दूसरे स्थान की टीम लिली से 19 अंक अधिक हो गए हैं। इस फासले की बदौलत पीएसजी का सात सत्रों में छठा और ओवरऑल आठवीं लीग खिताब सुनिश्चित हो गया है। एमबापे ने मैच में हैट्रिक की जिसकी बदौलत उनके लीग में कुल गोलों की संख्या 30 पहुंच गई है। मेहमान टीम मोनाको के लिये एलेक्सांद्र गोलोविन ने एकमात्र गोल किया।
पिछले तीन बार की चैंपियन पीएसजी को लिली से कड़ी टक्कर मिल रही थी लेकिन टोलोस में गोलरहित ड्रॉ मुकाबले के कारण लिली बोर्ड पर स्थिति सुधारने से चूक गई।
मैच में दोनों ही टीमों के खिलाड़ियों ने नोर्टे डेम गिरजाघर में लगी आग की घटना के प्रति अपनी संवेदना दिखाते हुए विशेष तरह की जर्सी पहनी थी जिसमें उनके नंबरों के ऊपर नोर्टे डेम लिखा हुआ था। शुरूआत में लड़खड़ाने के बावजूद पीएसजी ने 15वें मिनट में ही बढ़त हासिल कर ली। एमबापे ने डिएगो बेनागिलो को पछाड़ते हुए गोल किया।
एमबापे ने अपना दूसरा गोल दूसरे मिनट में किया और दानी एल्व्स के पास पर आसान गोल कर स्कोर 2-0 किया। तीन महीने तक चोट के कारण बाहर रहे ब्राजीली स्टार नेमार ने दूसरे हाफ में वापसी की।
20 साल के फ्रांसीसी खिलाड़ी एमबापे ने फिर 55वें मिनट में एल्व्स के किनारे से क्रॉस पर ही अपना तीसरा गोल कर हैट्रिक पूरी कर दी। एमबापे पहले फ्रांसीसी फुटबालर बन गये हैं जिन्होंने एक लीग में एक ही सत्र में 30 गोल किए हैं। उनसे पहले 1989-90 में यह कारनामा जीन पिएरे पापिन ने किया था।
एडिनसन कवाना भी मैच समाप्ति से 17 मिनट पूर्व मैच में आए लेकिन उनका हैडर ऑफ साइड रहा। मैच के 80वें मिनट में गोलोविन ने एकमात्र गोल कर मोनाको की हार का अंतर कम किया।