मेलबोर्न । विश्व के नंबर एक खिलाड़ी और शीर्ष वरीयता प्राप्त सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने निर्मम प्रदर्शन करते हुए फ्रांस के लुकास पोइली को शुक्रवार को सेमीफाइनल में एकतरफा अंदाज में 6-0, 6-2, 6-2 से पीटकर वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया।
जोकोविच का रिकॉर्ड सातवें खिताब के लिए 31 वर्षीय स्पेन के राफेल नडाल से मुकाबला होगा जिन्होंने कल पहले सेमीफाइनल यूनान के जायंट किलर स्तेफानोस सितसिपास को 6-2, 6-4, 6-0 से हराया था। विश्व के नंबर एक और नंबर दो खिलाड़ी के बीच ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताबी मुकाबला किसी ब्लॉकबस्टर से कम नहीं होगा।
जोकोविच रिकॉर्ड सातवें ऑस्ट्रेलियन ओपन खिताब की तलाश में हैं और यदि वह नडाल को हराने में कामयाब रहते हैं तो वह सर्वाधिक बार ऑस्ट्रेलियन ओपन का खिताब जीतने में रॉय एमरसन और रोजर फेडरर को पीछे छोड़ देंगे।
मेलबोर्न में जोकोविच और नडाल का इससे पहले फाइनल में 2012 में मुकाबला हुआ था और तब सर्बियाई खिलाड़ी ने जीत हासिल की थी। नडाल यहां 2009 में चैंपियन रह चुके हैं और अपना पांचवां फाइनल खेलेंगे। नडाल अब तक 17 और जोकोविच 14 ग्रैंड स्लेम खिताब जीत चुके हैं।