Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Novak Djokovic wins Madrid Open Tournament for third time - नोवाक जोकोविच का तीसरी बार मैड्रिड ओपन टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा - Sabguru News
होम Headlines नोवाक जोकोविच का तीसरी बार मैड्रिड ओपन टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा

नोवाक जोकोविच का तीसरी बार मैड्रिड ओपन टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा

0
नोवाक जोकोविच का तीसरी बार मैड्रिड ओपन टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा
Novak Djokovic wins Madrid Open Tournament for third time
Novak Djokovic wins Madrid Open Tournament for third time
Novak Djokovic wins Madrid Open Tournament for third time

मैड्रिड। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच ने यूनान के स्तेफानोस सितसिपास को लगातार सेटों में हरा कर तीसरी बार मैड्रिड ओपन टेनिस टूर्नामेंट के खिताब पर कब्जा कर लिया।

सर्बिया के दमदार खिलाड़ी जोकोविच ने सेमीफाइनल मुकाबले में ऑस्ट्रिया के डोमिनिक थिएम को कड़े संघर्ष में 7-6,7-6 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया था लेकिन फाइनल में उन्हें स्तेफानोस को हराने के लिए ज्यादा संघर्ष नहीं करना पड़ा। उन्होंने यूनानी खिलाड़ी को 6-3, 6-4 से मात देते हुए तीसरी बार मैड्रिड ओपन का खिताब जीता।

विश्व के नंबर एक खिलाड़ी ने टूर्नामेंट के किसी भी मुकाबले में एक भी सेट नहीं गंवाया। इस जीत के साथ जोकोविच ने राफेल नडाल के 33 मास्टर्स 1000खिताबों की बराबरी कर ली है जबकि वह रोजर फेडरर से पांच खिताब आगे हैं।

सर्बिया के खिलाड़ी की फाइनल में शानदार शुरुआत हुई। उन्होंने पहले सेट के दूसरे गेम में विपक्षी की सर्विस तोड़ दी थी जिसके बाद उन्होंने जबरदस्त सर्विस करते हुए पहले सेट को 6-3 से अपने नाम कर लिया। दूसरे सेट में हालांकि स्तेफानोस ने वापसी करने की कोशिश लेकिन वह जोकोविच से पार नहीं पा सके।

जोकोविच का यह तीसरा मैड्रिड ओपन खिताब है। इससे पहले उन्होंने वर्ष 2011 और 2016 में इस खिताब को अपने नाम किया था।