Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Novak Djokovic won Laureus World Games for fourth time - नोवाक जोकोविच ने चौथी बार जीता लॉरेस विश्व खेल पुरस्कार - Sabguru News
होम Headlines नोवाक जोकोविच ने चौथी बार जीता लॉरेस विश्व खेल पुरस्कार

नोवाक जोकोविच ने चौथी बार जीता लॉरेस विश्व खेल पुरस्कार

0
नोवाक जोकोविच ने चौथी बार जीता लॉरेस विश्व खेल पुरस्कार
Novak Djokovic won Laureus World Games for fourth time
Novak Djokovic won Laureus World Games for fourth time
Novak Djokovic won Laureus World Games for fourth time

मोनाको । विश्व के नंबर एक टेनिस खिलाड़ी नोवाक जोकोविच ने चौथी बार प्रतिष्ठित लॉरेस विश्व खेल पुरस्कार जीत लिया है। सर्बिया के स्टार टेनिस खिलाड़ी जोकोविच को यहां सोमवार को आयोजित एक कार्यक्रम में वर्ष के सर्वश्रेष्ठ पुरुष खिलाड़ी के लॉरेस विश्व खेल पुरस्कार से सम्मानित किया गया। वहीं महिलाओं में अमेरिका की स्टार जिम्नास्ट सिमोन बाइल्स को वर्ष की सर्वश्रेष्ठ महिला खिलाड़ी के लॉरेस विश्व खेल पुरस्कार से नवाजा गया।

बाइल्स ने गत वर्ष विश्व चैंपियनशिप में रिकार्ड शानदार प्रदर्शन करते हुए चार स्वर्ण, एक रजत और एक कांस्य पदक जीता था। उन्हें 2017 में भी यह पुरस्कार मिला था। जोकोविच ने स्टार फुटबॉल खिलाड़ी काइलियान एमबापे और लुका मॉडरिक के अलावा फाॅर्मूला वन विश्व चैंपियन लेविस हेमिल्टन, एनबीए सुपरस्टार लेब्रोन जेम्स और केन्या के इलियुद किपचोगे जैसे दिग्गज खिलाड़ियों को पछाड़ते हुए यह प्रतिष्ठित सम्मान हासिल किया है।

उल्लेखनीय है कि जोकोविच ने जनवरी में स्पेन के राफेल नडाल को फाइनल में लगातार सेटों में 6-3, 6-2, 6-3 से हराकर रिकॉर्ड सातवीं बार ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट का खिताब जीता था। खेल की दुनिया का यह प्रतिष्ठित पुरस्कार जीतने के बाद जोकोविच ने कहा, “ लॉरेस पुरस्कार एक ऐसा अवार्ड है जिसे प्रत्येक एथलीट जीतना चाहता है। इसे जीतना मेरे लिए बहुत ही सम्मान की बात है। यहां आज रात खेल की दुनिया के महान खिलाड़ियों के बीच होना और लॉरेस की ओर से दुनिया भर में किए जा रहे प्रेरणादायक कार्यों के बारे में सुनना इस अवार्ड को मेरे लिए और भी खास बना देता है।”

टेनिस की दुनिया में तहलका मचाने वाली जापान की पहली ग्रैंडस्लैम विजेता नाओमी ओसाका को ‘ब्रेकथ्रू आॅफ द ईयर’ के लॉरेस विश्व खेल पुरस्कार के लिए चुना गया। गौरतलब है कि 21 वर्षीय ओसाका ने जनवरी में चेक गणराज्य की पेत्रा क्वितोवा को फाइनल में हराकर वर्ष के पहले ग्रैंड स्लेम ऑस्ट्रेलियन ओपन टेनिस टूर्नामेंट के महिला एकल का खिताब जीता था। गोल्फ में शानदार वापसी करने वाले अमेरिका के महान गोल्फर टाइगर वुड्स को ‘कमबैक ऑफ द ईयर’ के लॉरेस विश्व खेल पुरस्कार से नवाजा गया। टाइगर ने गत वर्ष टूर चैंपियनशिप जीती थी।