नई दिल्ली। भारत एवं विश्व इतिहास में 14 नवंबर की प्रमुख घटनाएं इस प्रकार हैं:
1681-ईस्ट इंडिया कंपनी ने बंगाल से अलग रियासत बनने की घोषणा की।
1889-भारत के पहले प्रधानमंत्री जवाहर लाल नेहरू का जन्म।
1922-ब्रिटिश ब्रॉडकास्टिंग कॉर्पोरेशन (बीबीसी) ने ब्रिटेन में रेडियो सेवा शुरू की ।
1973-ब्रिटेन की राजकुमारी ऐन ने आम नागरिक से शादी की। इससे पहले राजघराने में ऐसा नहीं हुआ था।
2002-चीन के राष्ट्रपति जियांग जेमिन ने अपने पद से इस्तीफा दिया।
2006- भारत तथा पाकिस्तान के विदेश सचिवों ने नयी दिल्ली में आतंकवाद निरोधक प्रणाली विकसित करने पर सहमति जताई।
2007-डेनमार्क में आन्द्रे फ़ाग रासमुस्सेन लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बने ।
2008-पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं तृणमूल कांग्रेस नेता अजीत पांजा का निधन।
2008-मून इम्पैक्ट प्रोब चांद की सतह पर उतरा।