Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
अजमेर में भी घर बैंठे डाक बैंक की सुविधा होगी
होम Rajasthan Ajmer अजमेर में भी घर बैंठे डाक बैंक की सुविधा होगी

अजमेर में भी घर बैंठे डाक बैंक की सुविधा होगी

0
अजमेर में भी घर बैंठे डाक बैंक की सुविधा होगी
now, Ajmer post office to provide banking services from august 21st
now, Ajmer post office to provide banking services from august 21st
now, Ajmer post office to provide banking services from august 21st

अजमेर। राजस्थान के अजमेर में भी अब उपभोक्ता घर बैंठे बैंकिंग सुविधा हासिल कर सकेंगे। इसके लिए डाक विभाग द्वारा इंडिया पोस्ट पेमेंट बैंक का शुभारंभ किया जा रहा है।

डाक अधीक्षक एसडी शर्मा ने बताया कि इसके तहत प्रधान डाक घर में बैंक खोला जा रहा है।इसकी अन्य शाखाओं में शहर के बीके कॉल नगर के साथ साथ पुष्कर तथा नजदीकी गांव भगवानपुरा व तिलोरा में भी शाखाएं खोले जाने का निर्णय लिया गया है।

उन्होंने बताया कि इन डाक बैंकों का शुभारंभ आगामी 21 अगस्त को कराया जाएगा। इस डाक घर की बैंकिंग सुविधा के जरिए पोस्टमैन स्वयं ग्राहक के घर पहुंच कर लेनदेन का काम करेंगे।

इस प्रक्रिया के लिए डाकघर का बैंक एक टोल फ्री नंबर जारी करेगा जिसके जरिए खातेदार की आवश्यकता के अनुसार बैंक उस क्षेत्र के पोस्टमैन को सूचना देगी और पोस्टमैन संबंधित खातेधारक के पास पहुंच कर क्यूआर कार्ड के माध्यम से मशीन के जरिए खाते का संचालन करेंगे।