Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
Now drink water in bamboo bottle not plastic - Sabguru News
होम Headlines अब प्लास्टिक नहीं बांस की ईको-फ़्रेंडली बोतल में पीएं पानी

अब प्लास्टिक नहीं बांस की ईको-फ़्रेंडली बोतल में पीएं पानी

0
अब प्लास्टिक नहीं बांस की ईको-फ़्रेंडली बोतल में पीएं पानी
Now drink water in bamboo bottle, not plastic, Gadkari will launch today
Now drink water in bamboo bottle, not plastic, Gadkari will launch today
Now drink water in an eco-friendly bottle of bamboo, not plastic

प्लास्टिक मुक्त अभियान के तहत मोदी सरकार ने प्लास्टिक को लेकर मुहीम शुरू की है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों को सिंगल यूज प्लास्टिक को अलविदा करने को कहा है। केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार ने प्लास्टिक बोतल का विकल्प खोज लिया है।  इसके विकल्प के रूप में एमएसएमई मंत्रालय के अधीन कार्यरत खादी ग्रामोद्योग आयोग ने बांस की बोतल का निर्माण किया है।

खबर है कि केंद्रीय एमएसएमई मंत्री नितिन गडकरी बांस की बोतल को लॉन्च करेंगे। एमएसएमई मंत्रालय के अधीन कार्यरत खादी ग्रामोद्योग आयोग ने बांस की बोतल का निर्माण किया है। बांस की इन बोतल की क्षमता कम से कम 750 ml होगी और इसकी कीमत 300 रुपए से शुरू होगी।

यह बोतल लम्बे समय तक टिकाऊ रहेगी और ख़राब होने के बाद आसानी से डिस्पोज़ भी करी जा सकेगी। 2 अक्तूबर यानि कि महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर खादी स्टोर में इस बोतल की बिक्री की शुरुआत होगी। गडकरी बांस की बोतल के अलावा खादी के अन्य प्रोडक्ट्स भी लॉन्च करेंगे। बता दें कि खादी ग्रामोद्योग आयोग पहले ही मिट्टी के कुल्हड़ का निर्माण शुरू कर चुका है। माना जा रहा है कि इससे पर्यावरण तो सुरक्षित होगा ही साथ ही रोजगार भी पैदा होंगे।