नयी दिल्ली । सरकार ने पासपोर्ट सेवाओं के सरलीकरण की दिशा में एक और महत्वपूर्ण कदम उठाते हुए देश के किसी भी कोने से इसके लिए आवेदन करने के साथ-साथ टेलीफोन से भी आवेदन करने की सुविधा मंगलवार से शुरू कर दी।
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पासपोर्ट सेवा दिवस के अवसर पर एक ऐप लांच करके इन दोनों सेवाओं को शुरू करने की घोषणा की। स्वराज ने कहा कि अब देश के किसी भी स्थान से पासपोर्ट के लिए आवेदन किया जा सकता है। पुलिस सत्यापन आवेदक का उस पते का होगा जो आवेदन फार्म में भरा जायेगा।
उन्होंने कहा कि इसी तरह ऐप के माध्यम से टेलीफोन से भी पासपोर्ट के लिए आवेदन किया जा सकेगा। इस मौके पर संचार मंत्री मनोज सिन्हा और विदेश राज्य मंत्री जनरल वीके सिंह भी उपस्थित थे।