Warning: Constant WP_MEMORY_LIMIT already defined in /www/wwwroot/sabguru/sabguru.com/18-22/wp-config.php on line 46
फोनपे के बिजनेस ऐप पर अब स्थानीय भाषाओं में सूचना - Sabguru News
होम Business फोनपे के बिजनेस ऐप पर अब स्थानीय भाषाओं में सूचना

फोनपे के बिजनेस ऐप पर अब स्थानीय भाषाओं में सूचना

0
फोनपे के बिजनेस ऐप पर अब स्थानीय भाषाओं में सूचना
Now information in local languages on PhonePe business app
Now information in local languages on PhonePe business app
Now information in local languages on PhonePe business app

नई दिल्ली। डिजिटल पेमेंट प्लेटफॉर्म फोनपे ने अपने बिजनेस ऐप पर 9 से अधिक स्थानीय भाषाओं में आवाज द्वारा सूचना की सुविधा प्रदान करने की घोषणा की है।

फोनपे ने आज यहां जारी बयान में कहा कि बिज़नेस के सबसे व्यस्त घंटों के दौरान दुकानदारों को आवाज द्वारा सूचना से मदद मिलेगी जिसमें मिलने वाली राशि की घोषणा की जाएगी, जिससे किसी ग्राहक से उनके फोन की स्क्रीन चेक करने, या बैंक एसएमएस का इंतजार करने की जरुरत नहीं होगी।

कंपनी ने 2018 में फोनपे फॉर बिजनेस ऐप लॉन्च किया था जो अंग्रेजी, हिंदी, मराठी, बंगाली, गुजराती, तमिल, तेलुगु, मलयालम, कन्नड़, ओडिया और असमिया में उपलब्ध है। अभी इसका उपयोग पूरे भारत में 1.5 करोड़ से अधिक व्यापारी साझेदार द्वारा किया जा रहा है। ऐप विभिन्न उत्पादों और लॉन्च के बारे में व्यापारियों को उनकी सबसे अधिक सुविधाजनक भाषा में सूचना भेजता है। जब किसी व्यापारी को ऐप पर ऑनबोर्ड किया जाता है, तो फोनपे फ़ील्ड टीम भी शैक्षिक सामग्री साझा करती है जो उन्हें विभिन्न उत्पादों और सुविधाओं की विशेषताओं के बारे में विभिन्न भाषाओं में जानकारी देती है, जिससे एक निर्बाध साइन-अप प्रक्रिया सुनिश्चित होती है।